हरिद्वार 27 मई (कुलभूषण) हिन्दी विभाग गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में छात्रों की करियर से जुड़ी मनोवैज्ञानिक चुनौतियों के निराकरण के उद्देश्य से करियर चुनाव दुविधाएं एवं समाधान विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया
गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ दीपक सिंह ने अपने व्याख्यान में करते हुए कहा कि करियर के चुनाव हमें सावधानी बरतनी चाहिए। कई बार हम किसी के प्रभाव में करियर का चुनाव कर लेते हैं वस्तुतः हम उस क्षेत्र में अपेक्षाकृत सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं।
डॉण् दीपक सिंह ने कहा कि हमें अपने व्यक्तित्व और मूल प्रकृति के अनुरूप करियर का चुनाव करना चाहिए और विद्यार्थी के रूप अपनी अभिरुचि के अनुरूप विषय का चयन करना चाहिए। डॉण् सिंह ने कहा मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के माध्यम से हम अपने व्यक्तित्व का परीक्षण करवा सकते हैं और अपनी अभिरुचि के केंद्र का सटीक आकलन कर सकते हैं। प्रश्नोत्तर काल में डॉ दीपक सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें कौशल पर विशेष ध्यान देना चाहिए
विभाग के शिक्षक सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉ अजित सिंह तोमर सुनील कुमार डॉण् संदीप यादव डॉण् मदनपाल शोध छात्र जितेन्द्र कुमार सिंह मोहित कुमार शिवा चंचल सहित विभाग के छात्र उपस्थित रहें
Recent Comments