Thursday, April 10, 2025
HomeStatesUttarakhandअनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

पौड़ी, जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत भंडेली गांव के पास अनियंत्रित होकर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। कार सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी है। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार पौड़ी से थलीसैंण के भंडेली गांव जा रही थी। भंडेली ग्राम प्रहरी दिलीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला, कार में दो लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद 108 एम्बुलेंस में तैनात डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इसके अलावा एसओ पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित नेगी उम्र 23 साल निवासी सेरा जसपुर और पंकज सिंह उम्र 21 साल निवासी सौकियानी जसपुर के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments