नई टिहरी(आरएनएस)। बदरीनाथ राजमार्ग पर तेज आंधी और बारिश से एक पेड़ कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय चालक कार खड़ी कर पास की दुकान में चाय पीने गया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बीते सोमवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से भल्ले गांव में एक पेड़ उखड़ कर राजमार्ग पर खड़ी कार के ऊपर गिर गया। जिससे कार की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटना के समय कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जानकारी मिली कि कार चालक चंद्रवल्लभ सती मायापुर, पीपलकोटी जिला चमोली घटना के समय पास की दुकान में चाय पीने गया था, जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच गया। वन विभाग ने पेड़ को राजमार्ग से हटाकर बदरी-केदार यात्रा को सुचारु किया।
Recent Comments