Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandहल्द्वानी में प्रचार के दौरान प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला ने जिम में गए...

हल्द्वानी में प्रचार के दौरान प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला ने जिम में गए जहां चैस्ट मशीन में दो दो हाथ किये

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, विधानसभा हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है । जहां एक तरफ सुमित अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से मिल रहे हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी ने बरेली रोड से रामपुर रोड के बीच एक गली के जिम में पहुंचकर अपना हाथ चलाया । लंबी चौड़ी डील डॉल वाले जोगिंदर रावत जब जिम में पहुंचे तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जिम में ले गए । कुर्सी नहीं होने के कारण जोगिंदर को बेंच प्रेस के मल्टी जिम की कुर्सी में बैठा दिया गया । मल्टी जिम की कुर्सी पर बैठते ही प्रत्याशी जोगिंदर के हाथ चंलने लगे और उन्होंने चैस्ट के लिए कसरत शुरू कर दी । इसे देखकर उनके समर्थक गदगद हो गए । समय कम होने के कारण जोगिंदर फिर प्रचार में निकल गए । उन्होंने बताया कि वो अपने कामों की बदौलत ये चुनाव जीतेंगे ।

हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री शिवराज को बताया नाजायजMay be an image of 11 people and people standing

(चन्दन सिंह बिष्ट)

नैनीताल, उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नाजायज़ बताया । उन्होंने कहा कि देश में बन रही नकली दवाओं का 20 प्रतिशत उत्पादन उत्तराखंड में होता है और इसका रुपया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जाता है ।
सूरजेवाला ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को खनन मित्र पुष्कर बताया क्योंकि वो अवैध खनन से रुपये बटोरते हैं । बागेश्वर में अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने में धामी का हाथ । गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपया कर देंगे । हम राज्य के संसाधनों को इस्तेमाल करके राजस्व बढ़ाएंगे ।

भीमताल से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी का हुआ जनसंपर्क तेज, जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थनMay be an image of 2 people, people standing and outdoors

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल (ओखलकांडा), निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने ब्लॉक धारी के पहाडपानी के जलना नील पहाड़ी और ब्लॉक ओखलकांडा के कोटला बेड़चुला कटना सुनी ढोलीगांव तल्ला कांडा मल्ला कांडा भेटीद् यारखोली कचलाकोट भीडापानी नाई में जनसंपर्क कर माताओं बुजुर्गों से आशीर्वाद और सहयोग एवं समर्थन मांगा इस दौरान युवा साथियों का आभार जनसमर्थन प्राप्त हुआ लाखन ने कहा नेता बदलते रहे पार्टी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते विधानसभा आज भी राज्य की अन्य विधानसभाओं की तुलना में पिछड़ी हुई है यहां मूलभूत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है आज तक जनप्रतिनिधियों ने केवल जनता को विकास के नाम पर चला है जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं उन्होंने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए 14 फरवरी को सेब का बटन दबाकर विजई बनाने की अपील की |

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित का तेज बारिश के बावजूद नहीं थमा चुनावी जन सम्पर्क, लोगों ने किया स्वागतMay be an image of 5 people, people standing and outdoors

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज भारी बारिस के बीच बाजार क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी, नया बाजार, मीरा मार्ग, साहूकार लाइन, होलिका ग्राउंड, सिंधी चौराहा, मंगलपडाव, कालाढुंगी
चौराहा के साथ-साथ वार्ड 28 अंतर्गत FTI तथा वार्ड 18 अंतर्गत मुनगली गार्डन, भोलानाथ बगीचा , रमन मार्केट, रिफ्यूजी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। बारिस और ठंड के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन ने यह दर्शा दिया कि जनता के मन में स्व. इंदिरा हृदयेश की यादें अमिट है और कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश मे वे इंदिरा हृदयेश का अक्स देखते है।
जनसंपर्क के दौरान मिले अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद से भावुक हो सुमित हृदयेश ने कहा कि वे हमेशा हल्द्वानी की सेवा में एक जनसेवक के रूप में समर्पित रहकर हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्षद इमरान खान, संजू पाना, कैलाश साह, पंडित मदन मोहन जोशी, अमित रावत, विनोद कुमार, कमल मेहरा, जीवन कार्की, नवीन पांडे, अभिषेक मिश्रा, मोहन आर्य, जयकरन, सती जी, जगमोहन बगड़वाल, बब्लू रावत, प्रिया गुप्ता, गोपाल बोरा, सीमा बिष्ट, काजल बोरा, पार्वती देवी, मीना आर्य, कमला, हेमा, काजल राठौर, चम्पा देवी, अपर्णा, इंदु, हंसी नेगी, रिया प्रजापति, तारा आर्य, खुशी नागर, ममता आर्य, दीपक, रीतू, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, किशोर जोशी, गोविन्द बगड़वाल, विशाल भारती आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का सहयोग किया। इसके उपरांत कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला जी संग स्वराज आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रतिभाग किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments