Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowकैम्पस कालेज ऋषिकेश बना छात्र तथा छात्रा दोनों वर्ग में चैम्पियन

कैम्पस कालेज ऋषिकेश बना छात्र तथा छात्रा दोनों वर्ग में चैम्पियन

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथाॅल, टिहरी-गढ़वाल की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो (छात्र/छात्रा) चैम्पियनशिप-2024-25 के दूसरे दिन छात्र वर्ग में ऋषिकेश काॅलेज तथा कोटद्वार कॉलेज के मध्य फाइनल खेला गया। जबकि छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एस.एम.जे.एन. काॅलेज तथा ऋषिकेश कॉलेज के मध्य खेला गया। दोनों ही फाइनल में खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग के अन्तिम फाईनल मुकाबले में ऋषिकेश कैंपस ने कोटद्वार की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में एस एम जे एन कॉलेज की टीम ने ऋषिकेश कॉलेज को कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर श्री महन्त राम रतन गिरी जी महाराज, सचिव, कॉलेज प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास, संघर्ष तथा टीम वर्क का होना आवश्यक हैं। श्री महन्त ने कहा कि हर खेल में प्रत्येक खिलाड़ी की सफलता उसके साथियों की सफलता से जुड़ी होती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत प्रेषित किया तथा टीम प्रतिभागियों व विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रो. बत्रा ने कहा कि खो-खों का खेल सहयोग, संचार और आपसी सम्मान का महत्व सिखाता है। उन्होंने कहा कि यह वो मूल्यवान सबक है जो खेल के मैदान से परे जाकर व्यक्तियों को समाज के जिम्मेदार और सहानुभूतिपूर्ण सदस्यों के रूप में ढालता हैं। प्रो. बत्रा ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव श्री पुष्कर गौड़, मुख्य चयनकर्ता श्री नागेश राजपूत, श्री मनीष गोस्वामी, विश्वविद्यालय के ऑफिशियल श्री ढेक सिंह राणा, श्री विकास वर्मा, श्री हेमंत भारती, श्री मनीष का प्रतियोगिता संपन्न कराने में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत तथा विजयी टीम के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने खेलकूद अधीक्षक प्रो विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक संदीप सैनी, रंजीता व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा के सक्रिय सहयोग की प्रशंसा की। अंत में श्रीमहन्त राम रतन गिरी जी महाराज, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर द्वारा समस्त विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चैम्पियनशिप को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पल्लवी, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डॉ सुगंधा वर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. अनुरीषा, डाॅ. लता शर्मा, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, आकांक्षा पाण्डेय, श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, रिंकल गोयल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. वन्दना सिंह, कु. शाहिन, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पदमावती तनेजा, अंकित बसंल, मोहन चन्द पाण्डेय, राजकुमार, श्रीमती हेमवती, होशियार सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments