Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandशराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान : अनियमितता मिलने...

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान : अनियमितता मिलने पर लगाया 1.60 लाख का जुर्माना

देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा शराब की ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाते हुए राजधानी देहरादून में विभिन्न शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं अनियमितता पर 1.60 लाख का जुर्माना लगाया गया।
आज आबकारी विभाग द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान चकराता रोड-1 निकट किशननगर चौक पर बीयर एवं शराब बिक्री पर निर्धारित मूल्य से दस रुपए से अधिक लेना पाया गया, इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान प्रेमनगर में ओवर रेटिंग पाये जाने पर दोनो दुकानों का 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार प्रेमनगर विदेशी मदिरा की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब पाये जाने व दुकान के बाहर टोलफ्री नंबर चस्पा न किये जाने, ओवर रेटिंग नहीं होने सम्बन्धी फ्लैक्स चस्पा न पाये जाने पर 35 हजार का जुर्माना किया गया।

लखौण्ड में भी पंजिका रजिस्टर अद्यतन न होने, बिलिंग मशीन उपलब्ध न होने, दुकान के बाहर टोलफ्री नंबर चस्पा न होने व मांगे जाने पर आंवटन पत्र प्रस्तुत न किये जाने तथा दुकान अनुमोदित विक्रेता न पाये जाने पर 25 हजार जुर्माने की कार्यवाही की गयी।

डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग, अनियमिता को गम्भीरता से लेते हुए नियिमित निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। डीएम ने कहा कि शराब की ओवर रेटिंग एंव दुकानों पर दुर्रव्यवहार की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने जिला आबाकारी अधिकारी को जनपद में अवस्थित शराब की दुकानों पर नियमित छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

 

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने तीज पर किया महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजनMay be an image of ‎5 people, people standing and ‎text that says '‎।हिला मिलन कार्यक्रम क- 30 जुलाई, 2022, शनिवार समय 03:00 वजे दोपहर स्थान भरत मन्दिर हॉल. झण्डा चौक, ऋपिकेश अש रभी का हार्दि गत है‎'‎‎

देहरादून, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा तीज के उपलक्ष में भारत मंदिर हॉल झंडा चौक ऋषिकेश में महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. रश्मि त्यागी रावत जी, विशिष्ट अतिथि, श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल जी (पत्नी श्री प्रेमचंद जी, काबीना मंत्री), विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन उनियाल जी (पत्नी श्री सुबोध उनियाल जी, काबीना मंत्री) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल ने की ।
कार्यक्रम का संचालन कर रही अनुराधा वालिया ने स्वगत कराते हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करायी। महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम में आयोग द्वारा तीन प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें सबसे बड़ी बिंदी सबसे बड़ी अंगूठी वह सबसे बड़ी माला जिस महिला ने पहनी उन्हें सम्मानित का पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार सहित तैयार होकर आई महिला को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी जी रावत जी ने कार्यक्रम में पहुंचे अनेकों महिलाओं को संबोधित करते हुए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी और महिला आयोग की अध्यक्ष को सुंदर आयोजन की बधाई देते हुए तीज के इस महत्व के विषय में बताया उन्होंने अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया और महिलाओं से आज के समय में किस प्रकार के सशक्त हो किस प्रकार वह आगे बढ़े, जागरूक किया। आयोग की सदस्य सचिव ने आयी हुई सभी महिलाओं को आयोग के कार्यों से रूबरू कराया।
आयोजित प्रतियोगिताओं में बड़ी बिंदी में इंद्रा कुकरेती, बड़ी माला में दर्शना, बड़ी अंगूठी में निर्मला उनियाल, और सभी महिलाओं में तीज क्वीन माधवी गुप्ता रही। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य सचिव सहित सभी अतिथियों ने जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम में रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के सभी सम्मानित सदस्य पहुंचे और उन्होंने भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जी के हाथों से वृक्षारोपण भी कराया।
कार्यक्रम में पार्षद सुंदरी कंडवाल , माधुरी गुप्ता, दीपिका कंडवाल, मोनिका गर्ग, विधि, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, निर्मला उनियाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।

 

यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामला : एसटीएफ को एक और सफलता, दो कर्मचारी नेताओं को किया गिरफ्तारMay be an image of 5 people and people standing

देहरादून, यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता हाथ लगी । इस बार 36 लाख रुपये में पेपर खरीदकर हल करने वाले एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कुछ अभ्यर्थियों को देहरादून बुलाकर उन्हें प्रश्नों के उत्तर मुहैया कराए थे। इनमें से एक खुद भी परीक्षा में शामिल हुआ और 573वीं रैंक हासिल की थी। इस मामले में एसटीएफ अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और विवेचना में कई नए लोगों के नाम सामने आए थे। इनमें से सेलाकुई स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कनिष्ठ क्लर्क दीपक चौहान निवासी भन्सवाड़ी, टिहरी गढ़वाल (हाल निवासी बालावाला) और भावेश जगूड़ी निवासी जोगत पट्टी, दिचली उत्तरकाशी (हाल निवासी विद्या विहार, कारगी चौक) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी वहां उपनल के माध्यम से भर्ती किए गए हैं।पूछताछ में दीपक चौहान ने बताया कि वह आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारी जयजीत को जानता था। जयजीत दास यूनिवर्सिटी में आता-जाता रहता था। दीपक ने जयजीत से 36 लाख रुपये में पेपर खरीदा था। इसकी जानकारी उसने अपने साथी भावेश जगूड़ी को भी दी थी। इसके बाद भावेश कुछ अभ्यर्थियों के संपर्क में आया और उन्हें देहरादून बुला लिया। यहां अभ्यर्थियों से पेपर हल करने के बदले लाखों रुपये लिए गए। भावेश खुद भी इस परीक्षा में शामिल हुआ और 573वीं रैंक हासिल की।
उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा छयन आयोग केपेपर लीक मामले में जब एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबरों की भी जांच की। इसके बाद इनकी इंटरनेट सर्च हिस्ट्री चेक की गई। पता चला कि दोनों ने परीक्षा से एक दिन पहले सभी प्रश्नों के उत्तर गूगल पर सर्च किए थे। इसकी तस्दीक होने से आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य भी मिल गए। आरोपियों को अभ्यर्थियों से कितने रुपये मिले थे, इसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी भावेश जगूड़ी और दीपक चौहान उपनल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनमें से भावेश वर्ष 2014 से 2017 और दीपक वर्ष 2017 से 2020 के बीच संगठन के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। वर्तमान में वे उपनल के माध्यम से एचएनबी यूनिवर्सिटी के वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत हैं।

 

विश्व बाघ दिवस : फियरलेस बाघ फोटो प्रदर्शनी शुरू, आगामी 16 अगस्त तक चलेगी प्रदर्शनीMay be an image of 9 people, people standing and indoor

देहरादून, विश्व बाघ दिवस पर दून के एक होटल में बाघ जागरूकता को लेकर एक फोटो प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन दून आर्ट काउंसिल और वाइल्ड लाइफ इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम और रंजन कुमार मिश्रा अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव प्रशासन, उत्तराखंड ने किया। उत्तराखंड में बाघ संरक्षण के लिए फियरलेस बाघ नाम से शुरू हुई यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 16 अगस्त तक जारी रहेगी। इस मौके पर ब्रिगेडियर अरीबन दत्ता, मेजर जनरल खत्री, जीओसी कमांड, सब एरिया देहरादून, मिस मोइना कुमारी सिंह, प्रिंसेस ऑफ रीवा के साथ ही बड़ी संख्या में वन्य एंव पर्यायवरण व बाघ प्रेमी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्रों ने शिरकत की। इस मौके पर आये सभी लोगों ने फोटो प्रदर्शनी की तारीफ की।

इस मौके पर सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इससे आम जनमासन के साथ ही भावी पीड़ी में बाघ संरक्षण को लेकर जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों में बाघ संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड ने काफी अच्छा काम किया है। हमारे जिम कार्बेट में टाइगर की संख्या बढ़ी है। बाघ संरक्षण का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।

वहीं रंजन कुमार मिश्रा, अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव प्रशासन, उत्तराखंड ने प्रदर्शनी को लेकर आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में बाघों की संख्या निरंतर बढ रही है। 12 साल से हम यह दिन मना रहे हैं। हम बाघ संरक्षण में कामयाब रहे हैं। आज के बच्चे कल इसे धरोहर के रूप में लेगें। प्रदर्शनी अच्छा संदेश देने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रति जागरूकता के लिए वन विभाग निरंतर राजाजी और कार्बेट पार्कों से सटे गांवों में लागातार जागरूकता अभियान चला रहे है। हमने इन क्षेत्रों में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये हैं ताकि बाघों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से बाघ संरक्षण की दिशा में बेहत्तर काम हो सकेगा। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वानाग्नि से खाघ श्रंखला प्रभावित हो रही है। इस कारण भी वन्यजीव मानव संघर्ष लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राजाजी में अभी दो बाघ हैं और हम जल्द दो और बाघों को लाने जा रहे हैं।

आयोजन संस्था ने बताया कि फियरलेस बाघ नाम से शुरू हुई यह फोटो प्रदर्शनी आगामी 16 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके साथ ही हम 16 अगस्त के बाद राज्य के विभिन्न स्कूलों में भी यह फोटो प्रदर्शनी लगायेंगे ताकि बाघ संरक्षण को लेकर आम जनमानस में जागरूकता बढे।

 

ब्रेकिंग: कल शाम से लापता युवक का शव हाथी डंगर की बड़ी नहर से बरामद,

हल्द्वानी, खत्याड़ी के ऊंट पड़ाव गांव से कल शाम से लापता 22 वर्षीय युवक का शव हाथी डंगर की बड़ी नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। उसके पिता ने उसकी शिनाख्त की।

आज सुबह ही स्थानीय लोगों नेे हाथी डंगर के पास बड़ी नहर में एक युवक का शव देख पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बाद में कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने का फैसला लिया। पुलिस ने विभिन्न संखर माध्यमों पर मृतक के हुलिए को जारी किया, जिसे देखकर खत्याड़ी के ऊंट पड़ाव गांव के रहने वाले भगवान दास ने पुलिस से संपर्क करके शव को देखने की इच्छा जताई। पुलिस ने शव दिखाया तो उन्होंने उसे पहचान लिया। भगवान दास ने शव की शिनाख्त अपने 22 वर्षीय बेटे अंकित चंद्रा के रुप में की। उन्होंने बताया कि अंकित कल शाम से घर से लापता था।

 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा : मुख्यमंत्री

देहरादून, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के समापन समारोह कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण एवं नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल को भी प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में इस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी जुड़े थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक नए कार्यों की शुरुआत हुई है। एक नई कार्य संस्कृति देश में आई है। कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी, ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर पूरी तरीके से नियंत्रण किया। भारत ने 02 स्वदेशी कोविड वैक्सीन तैयार की। अन्य देशों को भी भारत ने 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी। भारत में कोविड की 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बूस्टर डोज का अभियान भी तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तराखंड में भी कई परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। राज्य गठन के समय ऊर्जा और पर्यटन राज्य निर्माण की मूल अवधारणा में शामिल था। जिसको लेकर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा 2025 तक प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। हाल ही राज्य में बिजली का संकट था, सरकार ने महंगी बिजली खरीद कर लोगों की बिजली आपूर्ति पूरी की गई।

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एमडी यूपीसीएल श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।May be an image of one or more people, people standing and indoor

 

महिलाओं में उत्साह का संचार करती है तीज : लक्ष्मी अग्रवाल

May be an image of 5 people, people sitting and people standing

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आज क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में ‘तीज महोत्सव’ का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब की महिला पत्रकारों और क्लब सदस्यों के परिवारों की महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में भारी बारिश के बावजूद महिलाओं ने उल्लास के साथ भागीदारी की।

इस मौके पर आयोजित वंदना अग्रवाल तीज क्वीन चुनी गईं, जबकि द्वितीय स्थान प्रीति घिल्डियाल और तृतीय स्थान लक्ष्मी बिष्ट ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता एवं समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस कार्य में उनका साथ कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की सदस्य फियोथेरिपिस्ट डॉ. जसलीन कालरा शर्मा, वेदांता आईएएस एकेडमी की संचालक अर्चना यादव कपूर और न्यूमेरोलॉजिस्ट निबेदिता गांगुली ने दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि तीज महिलाओं में उत्साह का संचार करती है। जिस तरह माता पार्वती ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से भगवान शिव को पा लिया था, उसी तरह आज के दौर में महिलाएं अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से लक्ष्य की प्राप्त कर रही हैं।
तीज महोत्सव के दौरान भारती आनंद, अद्म्या गोसाईं, रुद्राक्ष अग्रवाल, नूतन वरूण, प्रीति घिल्डियाल, रचना रावत, वंदना अग्रवाल, माधुरी आदि ने नृत्य-गीत आदि की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार रीता जोरावर ने भी प्रस्तुति दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने मुख्य अतिथि लक्ष्मी अग्रवाल को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम संयोजक व क्लब की उपाध्यक्ष गीता मिश्रा और सह संयोजक व संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं ने निर्णायक मंडल की सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। अद्म्या गोसाईं और रचना रावत को भी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। क्लब सदस्य रश्मि खत्री व लक्ष्मी बिष्ट ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुलाटी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments