Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedहिलदारी आंदोलन और सिविल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित किया गया पर्यावरण...

हिलदारी आंदोलन और सिविल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित किया गया पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन, हिलदारी, उप जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से उप जिला चिकित्सालय में तीन दिवसीय पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मसूरी में शहर को साफ रखने वाले पर्यावरण मित्र एवं कचरा चुनने वालों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर में उनका ब्लड ग्रुप, टेंपरेचर, पल्स, वेट, हाइट, बीपी, शुगर, स्किन संबंधित, हेपेटाइटिस, एचआईवी, ओरल हाइजीन, कोविड वैक्सीन, न्यूट्रिशन एडवाइस, इत्यादि का निःशुल्क जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में उप जिला चिकित्सालय से सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा द्वारा पैनल का गठन किया गया जिसमे डा. केएस चौहान, डा. अमृता, डा. स्वाति, डॉ. मेघा ,डॉ वीरेंद्र पागंती, डॉक्टर शैली सिंह, डॉ अमृता, सिस्टर इंचार्ज अलविना फ्रांसिस, डॉ बीना सिंह, डॉ भारती, डॉ मनीषा मौजूद ने पर्यावरण मित्रों की विभिन्न जांचे की। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह ने किया। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में तीन दिनों के अंदर करीब 200 से अधिक पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सारी जांचे एक स्वास्थ्य डायरी में लिखी जा रही है। ताकि कभी भी किसी को परेशानी हो तो उसके उपचार में यह काम आये व उनके उपचार में विलंब न हो। वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीरेंद्र पांगती ने बताया कि नगर पालिका से पत्र आया था कि हिलदारी शहर के सभी पर्यावरण मित्रों, कूड़ा बिनने वालों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहता है जिस पर उन्हें तीन दिन का समय दिया गया व सभी जांचे निःशुल्क की जा रही हैं तथा जिनमें कोई रोग पाया जा रहा है उसका उपचार भी निःशुल्क किया जायेगा।

 

मसूरी। छावनी परिषद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में छावनी परिषद की ओर से छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को छावनी परिषद की ओर से टेªक सूट वितरित किए वही कहा कि विद्यालय के सभी गरीब बच्चों को शीघ्र छावनी परिषद जूते भी उपलब्ध करायेगा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में आयोजित एक कार्यक्रम में छावनी परिषद लंढौर के सीईओ अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी गरीब बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है क्यों कि देहरादून क्लेमेंट टाउन छावनी परिषद के विद्यालय में भी करीब 6सौ बच्चों को टेªक सूट वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्कूल राज सरकार के आधीन है लेकिन छावनी परिषद में होने के कारण छावनी एक्ट में प्रावघान है कि छावनी में पड़ने वाले विद्यालयों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पास जूते भी नहीं है इसलिए उन्हें शीघ्र जूते भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानााचार्य से कहा कि स्कूल को जिस तरह की भी जरूरत हो या कोई कमी लग रही हो तो उसमें छावनी परिषद की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को अनुरोध किया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढाने के साथ ही स्तरीय शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय मंे पढ़ने वाले बच्चों के लिए टेªक सूट देने की मांग पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने की थी जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद विद्यालय का पूरा सहयोग करेगी क्यों कि भले ही विद्यालय राज्य सरकार का हो लेकिन वहां पढने वाले बच्चे छावनी परिषद के निवासियों के हैं। इस मौके पर पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि छावनी परिषद में जब से सीईओ अभिषेक राठौर आये है तब से पता चला कि ऐसे भी अधिकारी होते हैं। उन्होंने छावनी परिषद क्षे़त्र के विकास में जो सहयोग दिया इससे पूर्व किसी ने नहीं दिया। उन्होंने विकास के साथ ही छावनी की आर्थिकी बढाने में भी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या बढाई जाने का प्रयास किया जायेगा वहीं सीईओं ने भरोसा दिया है कि वह विद्यालय के सुधार में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परविंद्र रावत ने किया व धन्यवाद प्रधानाचार्य उदित शाह ने दिया। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिकंदर, अवर अभियंता शशांक चौहान आदि भी मौजूद रहे।

छावनी में बनाया जायेगा देश का पहला इलेक्टिक व्हीकल हिलस्टेशन 

मसूरी। छावनी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से जो परेशानी आम जनता व वाहनों को हो रही है उसे छावनी परिषद ने गंभीरता से लिया है और इसके समाधान के लिए प्लान बनाया है। जिसके तहत लंढौर छावनी को देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हिलस्टेशन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग भी बनायी जायेगी। छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर ने बताया कि लंढौर छावनी क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ रहा है तथा एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से रोड पर जाम लगा रहता है। रोड संकरी होने के कारण इससे निजात पाने के लिए छावनी परिषद ने गंभीरता से मंथन किया है और इससे निजात दिलाने का प्लान तैयार किया है जिसके तहत छावनी परिषद लंढौर को देश का एकमात्र पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हिल स्टेशन बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत देश की कई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियांे को प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया है जिसमें दो कंपनियों ने अपना प्रजंटेशन दिया है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। जो यहां आकर रोड व चढाई को देखकर उस हिसाब से व्हीकल तैयार करेंगे। शीघ्र ही इसका डेमो एक कंपनी द्वारा दिया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि छावनी में एक मल्टीलेवल पार्किग के निर्माण की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कई स्थानों को चयनित किया गया है जिसके लिए पेयजल निर्माण निगम को इसकी डीपीआर बनाने को कहा गया है। उनकी पूरी टीम पहले निरीक्षण कर चुकी है और सौ वाहनों की पार्किग को फाइनल किया गया है। इसी कड़ी में उनकी एक टीम आज मसूरी आ रही है जिनके साथ उन्हें भी निरीक्षण करना है। हो सकता है कि बहुत शीघ्र यह प्रपोजल फाइनल कर इसके वित्तीय अनुदान के लिए भारत सरकार को भेजेंगे ताकि इसका कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि छावनी परिषद क्षेत्र में कई कैफे उच्च स्तर के आ रहे हैं जिसमे छावनी परिषद ने अपनी संपत्ति को ऑक्सशन किया है जिसमें अच्छे नामी कैफे आ रहे है। लेकिन इसमें विशेष ध्यान इस पर दिया जायेगा कि यहां के पर्यावरण को देखते हुए उससे छेड़छाड न हो। तथा उसका बहुत अधिक व्यावसायी करण न करें उसके साथ ही उन्हें प्रापर्टी दी जा रही है। क्यों कि यह प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर क्षेत्र है जिसमें अभी कोई छेडछाड नहीं की गई है। पर्यटक यहां आकर उसका आनंद ले पर्यटकों को सुविधा मिले। इस मौके पर छावनी की पूर्व सभासद पुष्पा पडियार, छावनी के कार्यालय अधीक्षक सिकंदर, जेई शशांक चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments