देहरादून, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी की ओर से मसूरी में निराश्रित कल्याण समिति और डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से ऑक्सीमीटर बैंक तैयार किए जा रहे हैं। सोसायटी की अध्यक्ष नेहा जोशी व अन्य सदस्यों ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी की अध्यक्षता में क्षेत्र के हर पार्षद को 20 ऑक्सीमीटर, 20 थर्मामीटर, विटामिन-सी के लिए ग्लूकोज के पैकेट और जूस के पैकेट प्रदान किए।
कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी ने बताया कि हर स्तर से जनता को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न नागरिक संगठन अपनी क्षमतानुसार सरकार और प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। नेहा जोशी ने बताया कि इस मुश्किल वक्त में समाज के निम्न आय वर्ग को संसाधन उपलब्ध कराना आवश्यक है। इसीलिए सोसायटी की तरफ से ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का बैंक बनाया जा रहा है।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नौ वार्ड और तीन छावनी परिषद वार्ड में यह बैंक बनाए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राकेश जोशी, सुरेंद्र राणा, राहुल रावत, विष्णु प्रसाद, पार्षद भूपेंद्र कठैत, योगेश घाघट, चुन्नी लाल, सतेंद्र नाथ, नंदनी शर्मा, सुंदर सिंह कोठाल, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments