Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड के दो होनहार स्वर्ण पदक विजेताओं को कैबिनेट मंत्री जोशी ने...

उत्तराखंड के दो होनहार स्वर्ण पदक विजेताओं को कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया सम्मानित

देहरादून, न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन डोभाल के पुत्र अर्श डोभाल और मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली अर्चना बिष्ट का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि अर्श डोभाल यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) में BA पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिट्रेशन के छात्र है । जिन्होंने (UPES) से बेच 2022 में ‘ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस ‘ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड की बेटी अर्चना बिष्ट शाट पट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर उत्तराखंड के साथ ही देश का मान बढ़ाया है।
वर्तमान में अर्चना बिष्ट ओएनजीसी के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने दोनो प्रतिभावान युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मंत्री जोशी के साथ मसूरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा पाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, वंदना शर्मा, नंदनी शर्मा, ज्योति कोटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।May be an image of 7 people and people standing

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments