देहरादून, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित अपने कैम्प कार्यालय में क्षेत्र के 150 पुरोहितों एवं पुजारियों को राशन किट वितरित की गई। इससे पूर्व मंत्री कांठ बंगला में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनके द्वारा 350 परिवारों को राशन किट बांटी गई।
काबीना मंत्री ने पुरोहितों का अभिवादन करते हुए कहा कि सनातन परम्परा के अनुसार पुरोहितों को गुरू का दर्जा दिया जाता है और गुरूओं का ध्यान रखना उनकी फिक्र करना हमारे लिए सम्मान की बात होती है। मैं तो यह मानता हूं कि मेरी पार्टी और आप गुरूओं के आर्शिवाद का ही परिणाम है कि मेरे जैसे फौज के रायफलमैन को पहले विधायक और अब मंत्रीमण्डल सदस्य के रूप में आपकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वयं पुरोहितों के पास जा कर उन्हें सूक्ष्म दक्षिणा भेंट की एवं उनका आर्शिवाद लिया।
इस अवसर पर भाजपा मसूरी मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट, मंजीत रावत, मंसूर खान, विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments