(मुन्ना अंसारी)
हल्द्वानी, राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास के सामने एक दुखियारी महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची और व्यथा बताते हुए फफक-फफक कर रोने लगी। महिला के रोने का कारण नौकरी न लगना था। महिला ने बताया कि उसके पति रोडवेज में काम करते थे, जिनकी चार वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। सरकारी नियमानुसार मृतक आश्रित में पति की जगह पत्नी को नौकरी दी जाती है, ऐसे में महिला गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंची। महिला ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास से नौकरी दिए जाने को लेकर प्रार्थना की। इस पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने महिला को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। महिला से बात करने में पता चला कि उसके पति परिवहन निगम में सहायक कैशियर के पद पर नियुक्त थे। जिनकी किडनी खराब होने के कारण 21 जुलाई 2018 को मृत्यु हो गई थी । उसके बाद से उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को मृतक आश्रित की जगह नियुक्ति देने को लेकर कई बार चक्कर काटे गए, लेकिन कुछ नही हुआ। पीड़ित महिला का कहना है कि उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई में उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है |
Recent Comments