Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowमहंगाई की मार से व्यापारी वर्ग परेशान

महंगाई की मार से व्यापारी वर्ग परेशान

देहरादून,  कांग्रेस महानगर व्यापार मंडल द्वारा महंगाई की मार से परेशान व्यापारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और इस अवसर पर व्यापरियों ने जोर शोर से नारे लगाए पेट्रोल के दाम कम करो डीजल के दाम कम करो महंगाई पर रोक लगाओ रोक लगाओ l

जब देश कोरोना की मार से उभर ही रहा था तो महंगाई की मार ने पूरे देश को फिर हिला डाला जब गरीब अपने परिवार का भरण-पोषण करने मे असमर्थ है तब यह महंगाई गरीबों की कमर तोड़ने का कार्य कर रही है l भाजपा सरकार के राज मे कमर तोड़ मंहगाई सरकार की विफलता दर्शाता है अगर केंद्र सरकार मंहगाई पर रोक नहीं लगाती तो सरकार को बदल देना चाहिए l

इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बांगा, राजेश मित्तल, प्रवीन बांगा नदीम बैग, राम कपूर, नरेश कपूर, राजेंद्र सिंह नेगी, महताब आलम, आमिर खान, रोहित कपूर, फैजल खान, भूरा भाई, राजेंद्र सिंह घई, गजेंद्र सिंह नेगी, संजय अरोड़ा, मोहम्मद इरशाद, रोहित कपूर, अमी चंद सोनकर, नीरज नेगी, विवेक चौहान, देवेन्द्र कौर, इमराना परवीन, शाहीन कुरेशी, कमर खान, पवन रेखा शर्मा, आदि मौजूद थे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments