Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandजला हुआ शव पड़ा मिला, महिला या पुरूष इसकी शिनाख्त होनी बाकी

जला हुआ शव पड़ा मिला, महिला या पुरूष इसकी शिनाख्त होनी बाकी

देहरादून, जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र सुंदर वाला में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। हालांकि शव बुरी तरह से जल चुका है कि यह पता लगाना भी मुश्किल है कि मृतक महिला है या फिर पुरूष, रायपुर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग नौ बजे रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरवाला गांव में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उधर बताया जा रहा है कि जंगल में स्थानीय ग्रामीण चारा एवं लकड़ी लेने के लिए आते रहते हैं, लेकिन पूछताछ करने पर क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की भी जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सबसे पहले मृतक की शिनाख्त कराए जाने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments