Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesDelhiसर्राफा बाजार में आई गिरावट, सस्ता हुआ सोना और चांदी

सर्राफा बाजार में आई गिरावट, सस्ता हुआ सोना और चांदी

नईदिल्ली, । भारतीय सर्राफा बाजार में इनदिनों उतार-चढ़ाव बना हुआ है. मंगलवार को एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में 10 रुपये जबकि चांदी के दाम में 80 रुपये की गिरावट आई. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना गिरकर 56,953 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 22 कैरेट वाले सोना फिलहाल 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम गिरकर 71,530 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फिलहाल सोने की कीमत 0.01 प्रतिशत यानी 5 रुपए की गिरावट के साथ 61,999 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.14 फीसदी यानी 99 रुपये गिरकर 71,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.28 प्रतिशत यानी 5.60 डॉलर चढक़र 2,029.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.96 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर गिरकर 23.02 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट वाला सोना 56,760 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,920 रुपये प्रति 10  ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 71,260 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 56,852 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 71,420 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 56,778 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 61,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में 71,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर आ गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट)  तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 71,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments