Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandगैंगस्टर अतीक अहमद के मकान पर चला बुलडोजर, आरोपी ने सरकारी भूमि...

गैंगस्टर अतीक अहमद के मकान पर चला बुलडोजर, आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया था मकान

देहरादून, जमीन धोखाधड़ीके मामलों में जेल में पिछले साल से बंद अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया था। आज प्रशासन ने उसके आवास पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, गैंगस्टर के केस में एक साल से फरार शातिर को कुछ दिन पहले वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

शनिवार को गैंगस्टर के देहरादून स्थित मेहूवाला तूतोवाला में बने आलीशान मकान का ध्वस्तीकरण किया गया। कई थानों में गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाया हुआ था। जिसकी कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है | आरोपी गैंगेस्टर अतीक अभी सुद्दोवाला जेल में बंद है। आरोप है कि उसने एक बीघा सरकारी जमीन कब्जाकर आलीशान कोठी तैयार की थी।

शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें तूंतोवाला स्थित अतीक की कोठी पर पहुंची। उस वक्त घर में अतीक की पत्नी के अलावा किराएदार मौजूद थे। हालांकि घार में जरूरत भर का सामान था। पुलिस-फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों को देखकर अतीक के परिजनों ने घर खाली करना शुरू कर दिया। आधे घंटे बाद टीम ने मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। शाम तक पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया। उसके मकान के ध्वस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस प्रशासन को भेजी गयी है, बता दें, डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने कार्यालय में मामले को लेकर कुछ समय पहले प्रेस वार्ता की थी। उन्होंने बताया था कि पिछले साल अतीक अहमद निवासी तुंतोवाला, पटेलनगर के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। वसंत विहार पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया था। उस पर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद वसंत विहार पुलिस को पता लगा कि वह झाझरा में किराये का मकान लेकर रह रहा है। वहां से वसंत विहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जांच में पता लगा कि आरोपी ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मकान बनाया हुआ है। आज शनिवार को उनके मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments