Thursday, January 9, 2025
HomeStatesDelhiसंसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, एक फरवरी को वित्तमंत्री पेश...

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, एक फरवरी को वित्तमंत्री पेश करेंगी आम बजट

‘सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक और दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के पटल पर आम बजट पेश करेंगी।’

नई दिल्ली, संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से बुलाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश सरकार को सौंप दी। बजट सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया।

सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक रहा और दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के पटल पर आम बजट पेश करेंगी | कोरोना महामारी की वजह से इस साल संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया गया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उस वक्त कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शीतकालीन सत्र के पक्ष में कोई नहीं था, इसलिए अब बजट सत्र बुलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments