देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि केन्द्रीय बजट-2025 सकारात्मक, स्वागत योग्य और आम व्यक्ति का बजट है।
केन्द्रीय बजट-2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ष्ये बजट एक विकसित एवं समृद्ध भारत का बजट है।“ यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का और एक नये ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख की इनकम तक वालों को इनकम टैक्स के दायरे बाहर करना आम आदमी को बड़ी राहत देगा और भारत को आगे लेकर जाएगा।
महाराज ने कहा इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बजट में गरीब, युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं, यह स्वागत योग्य है। उन्होंने एक बेहतर बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
एनआरआई महिला की करोड़ों की सम्पत्ति पर किया था कब्जे का प्रयास, भूमाफिया शेरखान गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार
देहरादून, एनआरआई महिला की करोड़ों की सम्पत्ति के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले शेरखान गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चार आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है जबकि गैंग के सरगना भू माफिया शेरखान की तलाश में छापेमारी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 21 नवम्बर को श्रीमती सुमन देवी निवासी किशनपुर थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी सहेली श्रीमती रितु मेहता द्वारा किशनपुर स्थित उनकी जमीन व बंगले की देखरेख हेतु उनको रखा गया था। शेरखान नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ उक्त जमीन व बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए तथा प्राप्त दस्तावेजों से मुकदमें से संबंधित धोखाधड़ी में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये। जिनमें से एक सूचना के बाद गैंग के चार लोगो विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, विनोद कुमार उर्फ के.डी., महेश चौहान व प्रमोद गिरी को बीते 27 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिनसे पूछताछ के बाद सहरानपुर निवासी एक आरोपी अकबर का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। जिसे एक सूचना के बाद पुलि ने आज सुबह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सभी शेरखान के लिए काम करते है, जिसके द्वारा जमीनों पर कब्जा करने के लिए एक गिरोह बना रखा है, जिसमे करीब 10—12 लोग शामिल है। उनके गिरोह द्वारा शहर में खाली जमीन व मकान, जिस पर कोई नहीं रहता है, की रैकी उक्त जमीन व मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार किये जाते है , तथा उक्त फर्जी दस्तावेजो को आधार बनाकर उक्त जमीन व मकान पर कब्जा किया जाता हैं। उनके द्वारा पूर्व में शहर में कई जमीन व मकानो में इसी तरीके से कब्जा किया गया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जनवरी माह में शराब के 30 मामलों में 31 गिरफ्तार, 39 वाहन सीज
टिहरी, पुलिस ने वर्ष के प्रथम माह में शराब के 30 मामलों में 31 लोगों को गिरफ्तार कर 39 वाहन सीज कर दिये।
आज यहां मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के वर्ष 2025 के अंत तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए टिहरी पुलिस दृढ़संकल्पित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को को नशाखोरों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जनपद टिहरी पुलिस ने जनवरी माह में ही शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए जनपद में शराब के 30 अभियोग दर्ज कर 31 लोगों को गिरफ्तार किया। टिहरी पुलिस ने 45 लीटर कच्ची शराब सहित 733 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त किया। शराब के परिवहन में प्रयुक्त 06 कार एवं 01 स्कूटी को भी कब्जे पुलिस लिया गया है। साथ ही 291 लीटर बियर को भी जब्त की गई है। इसके अलावा टिहरी पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव में 39 वाहनों को सीज किया है, और चालकों के लाईसेंस निलंबन हेतु प्रेषित किए गए है। टिहरी पुलिस की यह कारवाही आगे भी जारी रहेगी।
Recent Comments