नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम मार्केट में पुरानी प्रतिस्पर्धा का दौर खत्म सा हो गया है. मार्केट में गिनी चुनी कंपनियां हैं. जियो सबसे नई कंपनी है, जो पूरे भारत में धाक जमा चुकी है. जियो के प्लान्स और फ्री डाटा ऑफर ने पूरे देश में दूसरी मोबाइल कंपनियों को जबरदस्त मुरसान पहुंचाया और तेजी से कस्टमर जोड़े. लेकिन उसे अप सरकारी कंपनी बीएसएनएल से तगड़ी चुनौती मिल रही है.
बीएसएनएल ने हाल ही में ऐसे डाटा प्लान लांच किये हैं, जो प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले न केवल बेहद किफायती हैं, बल्कि बहुत काम के भी हैं. बयां दें कि जियो ने कई डाटा प्लान लांच किए हैं, जिसमें वैलिडिटी को लेकर कोई टेंशन नहीं है. जियो ने 247 रुपये के डाटा प्लान में भी ऑफर दिया है, लेकिन बीएसएनएल ने वही प्लान सिर्फ 151 में लांच कर सबको चौंका दिया है.
जियो के 247 रुपये वाले प्लान से ज्यादा सुविधाएं BSNL का 151 रुपये का प्लान दे रहा है. बीएसएनएल के प्लान में भी डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है. बीएसएनएल के 151 रुपये के वाउचर में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 40 जीबी डेटा दिया जाता है. इस डेटा का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है.
इतना ही नहीं, प्लान में Zing सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाता है. हालांकि इसमें किसी प्रकार की कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाती. वहीं, रिलायंस जियो का 247 रुपये का प्लान 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहकों को 25 जीबी डेटा दिया जाता है. यह डेटा बिना किसी डेली लिमिट के साथ आता है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं.
देखा जाए तो बीएसएनएल के प्लान 100 रुपये कम में ग्राहकों को ज्यादा 15 जीबी ज्यादा डेटा दे रहा है. दोनों प्लान की वैलिडिटी में सिर्फ 2 दिन का फर्क है. लेकिन जियो का प्लान कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है, जो बीएसएनएल के प्लान में नहीं है. ग्राहक चाहें तो कॉलिंग के लिए बीएसएनएल का कोई भी वाउचर अलग से ले सकते हैं.
Recent Comments