Saturday, April 20, 2024
HomeTrending NowHarela Parv 2021: बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक ने पौधे रोप कर मनाया हरेला...

Harela Parv 2021: बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैक्निक ने पौधे रोप कर मनाया हरेला पर्व

प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है हरेला

देहरादून , बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैकिन में कोविड – 19 के नियमों का पालन करते हुए शिवालिक नर्सरी के सहयोग से हरेला पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दिनेश कुमार पांडे, पूर्व निदेशक, ओएनजीसी ने कहा कि प्रकृति हमारी जीवनदायनी है। अपनी जीवनदायनी का पर्व हमें सिर्फ एक दिन ही नहीं अपितु रोज मनाना चाहिए। उन्होने हरेला का महत्व बताते हुए सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाये ंदी।

इस अवसर पर संस्थान में व संस्थान छात्रावास में मुख्य अतिथि सहित चेयरमैन, गवर्निंग बॉडी के सदस्यों  के0पी0शर्मा,  जे0 मेहन, श्रीमती प्रमिला राठौर,  हरिशंकर जोशी,  विजय जुयाल व अन्य अतिथि  चौहान नेगी,  वर्माजी , प्रधानाचार्या व समस्त कर्मचारियों ने उत्तराखंड व संस्थान की सुख समृद्धि के लिए कई पौधे लगा कर प्रकृति को समर्पित किये व संस्थान कैम्पस को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया। साथ ही छात्राओं में प्रकृति के प्रति जागरूकता व यहॉं के पर्यावरण विदों सुश्री गौरा देवी, चंडी प्रसाद भट्ट व सुंदरलाल बहुगुणा के पदचिन्हों पर चलकर उत्तराखंड व देश में पर्यावरण की रक्षा करने का आह्वान किया।

संस्थान प्रधानाचार्या ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से संस्थान पिछले 34 वर्षे से निरन्तर तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उत्तराखंड की महिलाओं को स्वावलम्बि बनाने के पथ पर अग्रसर है हरेला के लोकपर्व पर कामना करती हूूं कि यह संस्थान निरन्रत अपने पथ पर आगे बढता रहे व फलता फूलता रहें। उन्होने संस्थान प्रबंधन को अवगत कराया कि संस्थान में सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो गये है व इस बार अच्छा प्रतिक्रिया (त्मेचवदेम) प्राप्त हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments