Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबीएस नेगी पॉलीटैक्निक ने शुरू की अनोखी पहल, निर्धन और गरीब छात्राओं...

बीएस नेगी पॉलीटैक्निक ने शुरू की अनोखी पहल, निर्धन और गरीब छात्राओं को मिलेगी फीस में 50 प्रतिशत की छूट

देहरादून, बीएस नेगी महिला पॉलीटैक्निक की स्थापना ओएनजीसी महिला समिति के बैनर तले श्रीमती शोभना वाही द्वारा 1987 में ओएनजीसी परिसर में की गयी थी, वर्तमान समय में पॉलीटैक्निक ओएनजीसी परिसर से ही संचालित होता हैं। जून 2020 में ओएनजीसी व पॉलीटैक्निक के मध्य लीज एग्रीमेंट साइन किया गया है। वर्तमान में पॉलीटैक्निक पूर्ण रूप से स्वावित्त पोषित संस्थान है व पिछले 33 वर्षो से यह संस्थान महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अपना योगदान दे रहा है। यहॉ से उर्त्तीण छात्रायें देश-विदेश में पॉलीटैक्निक का नाम रोशन कर रही है।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वावलम्बन के उद्देश्य को साकार करते हुए पॉलीटैक्निक कोविड-19 के दौरान भी अपने इस उद्देश्य को कायम रखने हेतु एक अनोखी पहल करने जा रहा हैं।
इस अनोखी पहल को पत्रकारों से सांझा करते हुए संस्थान अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण चल रही आर्थिक मंदी के कारण ऐसी छात्रायें जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चहती है पर आर्थिक मंदी के कारण नहीं कर पा रही है ऐसी छात्राओं हेतु पॉलीटैक्निक द्वारा कई आर्कषक योजनाओं को आरम्भ किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-21 हेतु विशेष डिस्कांउट एवं ऋण की सुविधा देकर उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया जा रहा हैं। श्री व्यास ने कहा कि यह सुनहरा मौका पहले आओ पहले पाओं के सिद्धांत पर हैं। इन योजनाओं में मुख्यतः प्रथम वर्ष की फीस में 50 प्रतिशत डिस्कांउट है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा अन्य योजनाओं का भी प्रावधान किया गया है ताकि छात्रायें अपना सपना पूरा कर सकें।
संस्थान मे मार्डन आफिस मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु संस्थान की वैबसाइड bsnegimhilapolytechnic.co.in व फेसबुक पर देखी जा सकती है एवं संस्थान के निम्न नंबरों 9634611907 व 9719035717 पर संपर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं महिला सशक्तिकरण के अपने मिशन को आगे ले जाने में संस्थान ने सदैव योगदान किया हैं, और आगे भी करता रहेगा।
इस अवसर पर श्री हरि शंकर जोशी , अनुपमा उनियाल, बीना रायकवार, इंद्रजीत कौर, सीमा खुराना जीत, कमलजीत चावला , नुपूर जौली, प्रेमलता बजाज ,संध्या लिम्बू , रश्मि जिंदल , सोनिया भनोत, आरपी तिवारी, विल्सन राबर्ट आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments