Wednesday, January 1, 2025
HomeTrending Nowबीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में हर्षोउल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में हर्षोउल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून , बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक, ओएनजीसी कैंपस में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री हरिशंकर जोशी जी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया गया।

समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता ममगाई ने कहा कि हमें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व होना चाहिए। आजादी को पाने में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी उनका हमेसा स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबकी ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने देश की प्रगति और उत्थान में अपना सकारात्मक योगदान दें। छात्राओं द्वारा “हर घर तिरंगा “कार्यक्रम में भाग लेते हुए सेल्फी ली गई तथा इसे संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया गया एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ओएनजीसी द्वारा अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्थान की छात्राओं ने भाग लेते हुए शानदार परेड का प्रर्दशन किया तथा बेस्ट परेड की ट्राफी अपने नाम की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments