Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttar Pradeshदेवर-भाभी का प्रेम प्रसंग, देवर शादी हुई शादी तय, तो दोनों फांसी...

देवर-भाभी का प्रेम प्रसंग, देवर शादी हुई शादी तय, तो दोनों फांसी लगा दे दी जान

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में देवर भाभी पर प्यार का ऐसा रंग चढ़ा कि दोनों ने एक साथ ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वाकया फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ब्राम्हणतारा गांव का बताया जा रहा है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते देवर भाभी ने फांसी लगाकर जान दे दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक सुनीता (28 साल) का प्रेम प्रसंग अपने देवर राम मिलन (22 साल) के साथ चल रहा था, इसी बीच परिजनों ने मृतक देवर राम मिलन की शादी तय कर दी थी | उसकी शादी अगले साल 7 मई 2021 को होने थी, इसी को लेकर दोनों ने बीती रात साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
सुबह लोगों ने दोनों को लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. फॉरेंसिक टीम से भी मौका मुआयना कराकर साक्ष्य एकत्रित कराया गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है |

मृतक युवक के बड़े भाई और सुनीता के पति हरिओम ने पुलिस को बताया कि ”उसके एक तीन साल का बेटा और तीन माह की बेटी है. छोटे भाई और पत्नी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था” | एडिशनल एसपी राजेश कुमार का कहना है कि इस संबंध में ससुर शिव बरन ने थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. कई एंगल से इस सुसाइड केस की जांच की जा रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments