Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowब्रेकिंग : प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जनपदों के बदले...

ब्रेकिंग : प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जनपदों के बदले जिलाधिकारी

देहरादून, उत्तराखंड़ शासन में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को जिलाधिकारी चंपावत के पदभार से मुक्त कर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस विनीत तोमर को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस आनंद स्वरूप को अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी से मुक्त कर पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।

आईएएस सविन बंसल को नैनीताल जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त किया गया है। सविन बंसल को अब अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को भी पदभार से मुक्त किया गया है। उन्हें अब नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है।

आईएएस विजय कुमार जोगदंड़े को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से हटाकर पौड़ी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को भी उनके पदभार से मुक्त किया गया है। उन्हें अब अपर सचिव, विद्यालय शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार नियुक्त किया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है। आईएएस सोनिका को एनएचएम के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments