अल्मोड़ा, जनपद के सल्ट जंगलों में वन कर्मियों को एक मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है, जिसकी सूचना वन कर्मियों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर जाकर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, जांच में पता चला कि यह कंकाल डेढ़ साल पहले लापता हुए पौड़ी गढ़वाल के श्रवण सिंह का है
आपको बता दें की डेढ़ साल पहले पौड़ी गढ़वाल का एक युवक लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी और अब डेढ़ साल बाद युवक का कंकाल जनपद अल्मोड़ा सल्ट विकासखंड के मरचुला के जंगल से वन कर्मियों ने बरामद किया है.
यह मानव कंकाल उस वक्त बरामद हुआ जब मरचुला के जंगल की सफाई के लिए वन कर्मी पहुंचे , इसके बाद वन कर्मीयों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने जब कंकाल की जेब की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड मिला, जिससे पुलिस ने मृतक की पहचान की। पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी 32 वर्षीय श्रवण सिंह पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में नौकरी करता था और डेढ़ साल पहले अचानक लापता हो गया था तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस को कंकाल के पास एक रस्सी भी लटकी हुई मिली जिसके आधार पर पुलिस इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। करीब डेढ़ साल होने के कारण शव कंकाल में बदल गया है पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना देने के साथ ही शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
Recent Comments