Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowब्रैकिंग : दो बहनों की दर्दनाक हत्या, दोनों के शव घर में...

ब्रैकिंग : दो बहनों की दर्दनाक हत्या, दोनों के शव घर में चारपाई पर मिले, हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका

“घर के बरामदे में काले जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़े सामाग्री की भी की जा रही पड़ताल”

काशीपुर, उधमसिंह नगर के काशीपुर से हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कॉलोनी में यह घटना हुई है, जहां दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव घर में चारपाई पर मिले हैं, जिनमें से किशोरी का शव तीन से चार दिन पुराना बताया गया है, जबकि दूसरी युवती की हत्या शुक्रवार रात किए जाने की आशंका है।
पुलिस दोहरे हत्याकांड की सूचना पर घटनास्थल पहुँची और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका भी जताई जा रही है और पिता पर ही हत्या का शक किया जा रहा है, जो तंत्र-मंत्र का कार्य करते थे। घटना की सूचना पुलिस को मिली, और शनिवार सुबह आठ बजे पुलिस ने खालिक कॉलोनी में अली हसन उर्फ सूरज की दो पुत्रियों फरीन (19 वर्ष) और यास्मीन (11 वर्ष) के शवों की खोज की।
पुलिस ने बताया कि घर में खून के निशान मिले और दरवाजे पर कथित तौर पर बलि दिए गए मुर्गे के अवशेष व कुछ टोटके भी पाए गए। तंत्र-मंत्र में विश्वास के कारण हत्या की आशंका है, जिसके बारे में पुलिस विस्तृत जाँच कर रही है। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और घर के बरामदे में काले जादू और तंत्र-मंत्र से जुड़े सामाग्री की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा उचित सूचना नहीं मिलने के बावजूद, घटना में ऊपरी साये के कारण हत्या हो सकती है, और यह मामूला घटना नहीं है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि तंत्र-मंत्र, काला जादू, और अंधविश्वास के चलते हत्या का अंदेशा है, और इस पर विस्तृत जाँच की जा रही है। पीड़ित परिवार को समर्थन प्रदान करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments