Wednesday, January 22, 2025
HomeTechnologyब्रैकिंग : खाई में गिरी ऑल्टो, 6 लोगों की मौत, मृतकों में...

ब्रैकिंग : खाई में गिरी ऑल्टो, 6 लोगों की मौत, मृतकों में पति, पत्नी और बेटा भी शामिल

चकराता (दे.दून), जनपद के त्यूणी/ रोहड़ू के अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।हादसे में एक दम्पति और उनके पांच वर्षीय पुत्र सहित कुल मिलाकर छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को त्यूणी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार यूके-07-डीयू-4719 में सवार होकर हिमाचल के शिमला जिले की जुब्बल तहसील के पंद्राणु गांव निवासी सात लोग दसौं गांव जा रहे थे। हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एस डी आर एफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया ले कार सवार 6 लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। एक घायल को राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय त्यूणी भेजा गया।

मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही हेतु राप्रा स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया।

मृतकों में पंन्द्राणु निवासी 35 वर्षीय सूरज, उसकी 25 वर्षीय पत्नी शीतल, उनका 5 वर्षीय बेटा यश, यहीं का रहने वाला 35 वर्षीय संजू, 21 वर्षीय युवती सजंना , 10 वर्षीय दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर शामिल हैं।Uttarakhand भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत - Mirror Uttarakhand

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments