(मुन्ना अंसारी)
नैनीताल, हल्द्वानी शहर में बाघ का आतंक जारी है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ अब शहरी क्षेत्र में बाघ की दहशत से पूरा हल्द्वानी शहर डरा हुआ है जहां दमुवाढुंगा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ ने दहशत फैला रखी थी और कई लोगों को घायल कर दिया, वहीं बाघ की दहशत अब हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित धनपुरी गांव में पहुंच गई है जहां धनपुरी गांव के लोगों ने बाघ को धान के खेतों में घूमते देखा, उसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई | जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए जुट गई | जिसमें कई बार बाघ को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिली इस दौरान बाघ पकड़ने में एक वन दरोगा मामूली रूप से घायल हो गया, गांव वालों के खेतों में बाघ घूमता दिखाई दे रहा है, वहीं वन विभाग की टीम किस भीय तरह से बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है । आपको बता दें कि इन दिनों हल्द्वानी शहर के अंदर बाघ ने अपनी दहशत मचा रखी है और वह अब आदमखोर हो गया है जिसको लेकर हल्द्वानी शहर के दमुवाढुंगा और फतेहपुर धनपुरी क्षेत्र के लोग भयभीत होकर घरों में कैद हो गये है ।
Recent Comments