Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : पौड़ी बस हादसे में 32 लोगों की मौत, 18 को...

ब्रैकिंग : पौड़ी बस हादसे में 32 लोगों की मौत, 18 को जिंदा बचाया गया, 24 घंटे बाद पूरा हुआ SDRF का ऑपरेश

पौड़ी, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की ओर से जारी सर्च ऑपरेशन को पूरा करा लिया गया। एसडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 50 लोग सवार थे। हादसे में 32 लोगों की जान चली गई। वहीं, 18 घायलों को भी निकाला गया है। पौड़ी में हुए इस भीषण हादसा का मामला सामने आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ऐक्शन में आए। देर रात सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूप में पहुंच कर राहत कार्य शुरू कराए जाने की स्थिति पर नजर रखी। सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन को काफी तेज गति से चलाया गया। दिन में हादसे में 25 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई थी। वहीं, 21 लोगों को जिंदा बचाए जाने का मामला सामने आया। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से इस मामले में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा था कि बस में 50 लोग सवार थे। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। एसडीआरएफ ने ऑपरेशन पूरा होने की कही बात
एसडीआरएफ ने बस हादसे में चल रहे सर्च ऑपरेशन के पूरा होने की बात कही है। एसडीआरएफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दुर्घटना में 18 लोगों को जिंदा निकाला गया है। वहीं, इस भीषण हादसे 32 लोगों की जान चली गई। कोटद्वार, रिखणीखाल से बीरोंखाल जाने वाल सड़क पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी थी। हादसा मंगलवार देर शाम 7 बजे का है। हरिद्वार जिले के लालढांग बारातियों को लेकर बस काड़ा तल्ला जा रही है थी। बस जैसे ही बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर उच्चाधिकारी पहुंचे। राहत और बचाव कार्य रात भर और बुधवार को पूरे दिन चला।

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान
राज्य सरकार की ओर से पौड़ी गढ़वाल बस हादसे के मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की।

बस दुर्घटना में घायलों को देखने पहुँचे सीएम धामी, जाना हालचाल

कोटद्वार, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में सिमड़ी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटनाग्रस्त में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार बेस अस्पताल में घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर कहा कि घायलों के ईलाज के लिये सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायलों के बारे में डाक्टरों से पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने सिमड़ी, पौड़ी बस दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी को निर्देशित किया है कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों को और मृतकों को बाहर निकालने में मदद किया है उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए।

 

उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को सीएम धामी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा, राष्ट्रपति ने घटना पर जताया दुःख

देहरादून, पौड़ी जनपद में हुई दर्दनाक बस हादसे से पूरे प्रदेश में मातम पसर हुआ है। मंगलवार की देर शाम पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही बारात की एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। सीएम धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक दुर्घटना स्थल बीरोखाल ब्लॉक के सिमड़ी पहुंचे है और बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया हैं। इस दौरान घायलों को अस्पताल में पहुंचकर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, गम्भीर घायल को एक-एक लाख और सामान्य घायल को पचास हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दु:ख जताया :

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments