Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowकांग्रेसियों का किसान, मजदूर व महिलाओं के साथ होगा 10 जुलाई को...

कांग्रेसियों का किसान, मजदूर व महिलाओं के साथ होगा 10 जुलाई को सीएम आवास कूच

देहरादून, राज्य में शासित भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है,जिसमें 10 जुलाई को सीएम आवास कूच को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा तैयार की, तय किया गया कि किसानों, मजदूरों व महिलाओं को साथ लेकर सीएम आवास कूच किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की गई है।

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में प्रेमनगर में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि दस जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में सीएम आवास घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम आवास कूच में महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, कोरोना जांच घोटाले के खिलाफ आम लोग शामिल होंगे। बताया कि रैली का शुभारंभ राजीव भवन कार्यालय से सुबह 11 बजे होगा। रैली में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद सहित आम कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

बैठक में राजीव पुंज, दीप बोहरा, दिवान बिष्ट, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, अरूण शर्मा, मीना रावत, संतोष सैनी, तरुण चक्रवर्ती, मुकेश चौहान, अनिल ग्रोवर, प्रदीप जोशी, आनंद बहुगुणा, विरेन्द्र पोखरियाल, महिपाल साह, संजय शर्मा, राजेश बाली, लक्ष्मीनारायण, लाल चंद खेत्रपाल, अनुज शर्मा, राहुल तलवार, कुलदीप नरूला, रविन्द्र सिंह, सुखपाल सैनी, दीपक कुमार, विनीत कुमार, अशोक वर्मा, आशीष देसाई आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments