Sunday, January 12, 2025
HomeNationalइस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बुक करें LPG Cylinder, जानिए कैसे...

इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बुक करें LPG Cylinder, जानिए कैसे कर सकते हैं बुकिंग

नई दिल्ली: अब आपको सिलेंडर के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. ग्राहक अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा Whatsapp के जरिए भी एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

हालांकि, यह सुविधा अभी केवल इंडियन ऑयल की इंडेन (Indane) गैस के ग्राहकों को ही मिलेगी. इंडेन गैस के ग्राहक अब एलपीजी सिलेंडर भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं.बता दें कि ग्राहक अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिना पैसा खर्च किए मिस कॉल देकर सिलेंडर बुक कर सकेंगे. इंडियन ऑयल ने अपने बयान में कहा कि इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी.

इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल
एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल 8454955555 इस नंबर पर करके अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी.वॉट्सऐप से भी सिलेंडर होगा बुक
इसके अलावा सिलेंडर बुक एक मैसेज के जरिए भी किया जा सकता है. इसके लिए सभी गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है. आपको केवल REFILL टाइप कर 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज करना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments