Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandबॉलीवुड : वरद राज स्वामी निर्देशित 'कबाड़ दि कॉइन'' का पोस्टर और...

बॉलीवुड : वरद राज स्वामी निर्देशित ‘कबाड़ दि कॉइन” का पोस्टर और गीत हुआ रिलीज

देहरादून, बॉलीवुड में उत्तराखंड़ के कई कलाकार अपने अभिनय के दम पर एक मुकाम कायम कर चुके हैं, फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड़ खूबसूरती भाने लगी हैं, इसी कड़ी फिल्म निर्माता और निदेशक शूटिंग के लिये यहां आने लगे हैं, बाॅलीवुड में फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में अपनी दस्तक दे चुके ॠषिकेश के जाने माने कलाकार और एमबीएन इंटरटेंमेंट कंपनी एमडी बब्बन नेगी और मीना नेगी ने ‘ कबाड़ दि काइन’ फिल्म का पोस्टर और गीत रिलीज किये |

निदेशक वरद राज स्वामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर और गीत भानियावाला के अठुरवाला में ख्वाजा मोहित वर्मा ने एक सादे समारोह में जनता को समर्पित किये जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत और संगीत का दिल खोलकर आनन्द लिया | इस अवसर पर ख्वाजा मोहित वर्मा ने कहा यह बड़े हर्ष का विषय है कि उत्तराखण्ड़ के इस कलाकार ने संघर्ष के बीच बॉलीवुड में अपना स्थान बनाया, मेरा आर्शीवाद हमेशा बब्बन के साथ है |

लगभग सात करोड़ की लागत से बनी फिल्म ‘कबाड़ दि काइन’ की अवधि 2 घंटे 10 मिनट की है जिसमें तीन गीत हैं जिन्हें कैलाश खेर, सुनिधी चौहान, अंकित तिवारी और शाशा चतुर्वेदी ने गाये हैं | फिल्म एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो हर मुश्किल में रहते हुये अपने जीवन में संघर्ष करते हुये कई उतार चढ़ाव को देखता है | फिल्म का संगीत मधुर है और सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त धमाल मचा रहा है | फिल्म में विवान शाह, जोया अफरोज, अतुल श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, भगवान तिवारी,यशाधीरी मऊसकर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे |

फिल्म के लेखक शहजाद अहमद हैं | इस अवसर प्रोड्यूसर बब्बन नेगी ने कहा कि वे जल्द ही उत्तराखण्ड़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिलेगा | कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट और सामाजिक नेत्री हेमा बोरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये | फिल्म की पूरी शूटिंग मुम्बई में ही की गई जबकि क्यूलैब अंधेरी में फिल्मांकन और डबिंग का कार्य किया गया, फिल्म का संगीत मधुर और कर्णप्रिय है |

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments