Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowबॉलीवुड फिल्म "बूंदी रायता" की दून में चल रही शूटिंग, पटेलनगर क्षेत्र...

बॉलीवुड फिल्म “बूंदी रायता” की दून में चल रही शूटिंग, पटेलनगर क्षेत्र में फिल्माये गये कई सीन

देहरादून, उत्तराखंड़ की हसीन वादियां अब बॉलीवुड को भाने लगी, कोरोना काल के बाद अब प्रदेश में लगातार फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला जारी है, आजकल फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग पिछले एक हफ्ते से अधिक समय दून के विभिन्न स्थानों पर चल रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों इस फिल्म का शुभारंभ किया गया, शुभारंभ के मौके विधायक श्री विनोद चमोली भी मौजूद रहे | मूवी हिंदी फिल्म ‘बूंदी रायता’ राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले बन रही है | इस फिल्म में स्टार कास्ट हिमांशु कोहली शिल्पा शिंदे रवि किशन और निर्देशन कमल चंद्रा कर रहे हैं | फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग राजा रोड़, नगर निगम और पटेलनगर गुरुद्वारे के आसपास घरों के में की जा रही है | फिल्म की कहानी के अनुसार पटेलनगर में हीरोइन एवं हीरो की लव मेकिंग सीन फिल्माए गए, जो गुरुद्वारे की पीछे रोड और एक स्थानीय घर की छत पर फिल्माए गए, स्थानीय लोगों ने शूटिंग का काफी उत्साहित होकर लुफ्त उठाया | फिल्म की शूटिंग अभी उत्तराखंड के अन्य जगहों पर भी होनी बाकी है | फिल्म में मुंबई के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी जगह दी गई है, फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश हरिद्वार टिहरी मसूरी आदि स्थानों पर की जानी बाकी है, फिल्म ” बूंदी रायता ” कॉमेडी सब्जेक्ट पर आधारित है |

“उखड़ी सांसे ” फिल्म की भी दून में चल रही शूटिंग

दून में एक अन्य बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी आजकल चल रही है, रिद्धि सिद्धि फिल्म प्रोडक्शन एवं प्रतिमा फिल्म एंटरटेनमेंट बैनर तले “उखड़ी सांसे ” फिल्म का निर्माण किया जा रहा है | “उखड़ी सांसे “फिल्म का डायरेक्शन बालकराम जी कर रहे हैं | इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को जगह दी गई है | फिल्म “उखड़ी सांसेे ” अंडर कोविड-19′ पर आधारित है, जसमें उत्तराखण्ड़ पुलिस का मानवीय रूप कासशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आएंगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments