Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowबोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलटा, तीन घायल, वाहन में 7 लोग थे...

बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलटा, तीन घायल, वाहन में 7 लोग थे सवार

चमोली, बदरीनाथ जोशीमठ राजमार्ग पर बुधवार को एक सड़क दुर्घटना की खबर आयी है, मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से नीचे गिर गया, इस घटना में 3 लोग घायल हो गये हैं | जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया गया है |
घटना के वक्त बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे, मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक बोलेरो कैंपर जोशीमठ की तरफ जा रहा था, बोलेरो कैंपर जैसे ही मारवाड़ी के निकट पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया | जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं वहीं 4 लोगों को कोई चोट नहीं आई, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया | इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई | वाहन को बीआरओ ने जेसीबी मशीन हटाकर यातायात सुचारू किया गया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments