रुद्रप्रयाग- नगर निकाय चुनाव नामंकन के अंतिम दिन नगर पालिका रुद्रप्रयाग वार्ड न.(4) वेलणी में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व सभाषद सुरेन्द्र सिंह रावत (सूरी) निर्विरोध निर्वाचित हुये है। सुरेन्द्र रावत ने लगातार दूसरी बार सभासद निर्वाचित होकर भाजपा का कमल खिलाया।
भाजपा के युवा नेता सुरेन्द्र रावत नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार भी थे। लेकिन पार्टी ने अध्यक्ष पद हेतु चन्द्रमोहन सेमवाल पर दाँव खेला। सुरेन्द्र रावत की सक्रियता ओर जनता के बीच पकड को देखते हुये पार्टी ने उन्हे दोबारा वार्ड न. (4) वेलणी से सभासद हेतु अधिकृत घोषित किया। सुरेन्द्र रावत के मैदान में उतरते ही अन्य दावेदारों ने हाथ पीछे खींच लिये। वार्ड न (4) में एक मात्र नामंकन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित हुये है। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड गयी। कार्यकर्ताओं ने वेलणी में जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, विकास डिमरी, भूपेन्द्र भंडारी अमित प्रदाली सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments