भाजपा पार्षदो ने मेयर पति पूर्व सभासद के विरोध में जमकर की नारेबाजी
पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने निगम प्रशासन के विरोध में सडक पर बैठकर दिया धरना
हरिद्वार ( कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार द्वारा बुलायी गयी बोर्ड की बैठक भारी हंगामें के बीच भाजपा पार्षदो द्वारा बीच में दी सदन छोडकर चले जाने के चलते बिना किसी निर्णय के स्थागित हो गयी। इस बारे में मेयर ने कहा कि आज की बैठक मे निगम का बजट पारित किया जाना था जिसे लेकर बैठक आहुत की गयी थी लेकिन भाजपा पार्षदो द्वारा बैठक शुरू होने से पहले ही सदन में आते ही हंगामा करने के चलते बैठक को सुचारू रूपसे सम्पन्न नही होने दी गयी जिसके चलते जल्द ही बैठक की अगामी तिथि तय कर बैठक आहुत की जायेगी।
वही भाजपा पार्षदो सहित भारी हंगामें के बीच नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा की जब तक पार्षदो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही किये जायेगें भाजपा पार्षद बैठक में भाग नही लेेगें । उन्होने कहा की अगाती बैठक में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये जाये तथा बैठक सभागार से पांच सौ मीटर तक किसी को भी किसी प्रकार का प्रर्दशन करने की अनुमति नही दी जाये। तथा पार्षदो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नगर निगम प्रशासन करे
जैसा की पूर्व में ही अनुमान लगाया जा रहा था कि नगर निगम की बैठक हंगामंेदार होने के आसार है। उसी के चलते बैठक शुरू होने से पूर्व टाउन हाल के बाहर मेयर पति पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नितियो के विरोध में अपने समर्थको सहित बोर्ड बैठक सभा स्थल के सामने गेट के बाहर सडक पर बैठकर विरोध प्रर्दशन करते हुए नगर निगम प्रशासन के विरोध में नारे बाजी कर अपना विरोध प्रर्दशन किया।
महिला पार्षदो ने कहा की मेयर को अशोक शर्मा के विरूद्व कार्यवाही करनी चाहिए क्योकि उन्होने मातृ शाक्ति का अपमान किया हैं। मेयर भी महिला उन्हे महिलाओ का अपमान करने वाले के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए आगे आना चाहिए सभी पार्षदो ने अशोक शर्मा के विरोध में जमकर सभागार में नारेबाजी की।
वही भाजपा पार्षदो ने मेयर पति पर महिला पार्षदो के सामने अपनी कमीज के बटन खोलकर विरोध प्रर्दशन करने पर आप्पती करते हुए इसे महिला पार्षदो का अपमान बताते हुए सभागार से बाहर आकर जमकर नारेबाजी की तथा सदन में मेयर से अशोक शर्मा के प्रति कार्यवाही करने की मांग करते हुए सदन में जमीन पर बैठकर विरोध जारी रखा। वही मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सदन के बाहर सडक पर किसी को भी विरोध करने का अधिकार है। पार्षदजन सभागार में आहुत बैठक में प्रतिभाग करे परन्तु विपक्ष अपनी मांग पर अडा रहा।
कंाग्रेस व भाजपा दोनो दलो के पार्षदो ने एक दूसरे के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा काफी गहमा गहमी के बाद भाजपा पार्षद सदन से बैठक छोड कर चले गये। भाजपा व कांग्रेस पार्षदो व मेयर की नोक झोक के बीच अस्थाई रूप से कार्यरत पार्यवरण मित्रों ने सदन में आकर अपनी मांगो को लेकर अपना विरोध प्रकट किया जिस पर एमएनए दयानंद सरस्वती ने निगम का पक्ष उनके सामने रखते हुए कहा की उनका प्रस्ताव बैठक के ऐजेडें मंें शामिल कर लिया गया है वह सभी लोग सदन से बाहर जाये एमएनए ने मौके पर तैनात पुलिस दस्ते से सदन मेंव्यवस्था बनाने में सहयोग कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए कहा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सहायक नगर आयुक्त मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कर अधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
इस बीच भारी हंगामें के बीच नगर निगम सभागार टाउन हाल पहुची नगर मजिस्ट्रेट नूपूर को भाजपा पार्षदो ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालो में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल अनिरूद्व भाटी अनुज ंिसह विनीत जौली नागेन्द्र राणा सहित विभिन्न भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।
Recent Comments