Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowपटाखे फोड़ने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

पटाखे फोड़ने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेपुर हरबर्टपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक घर की खिड़कियों पर पटाखे फोड़े। पटाखों की आवाज से घर के अंदर सो रहे लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद परिजन अपने परिचितों को बुलाकर घर से बाहर निकले। तभी दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे हाथ में लेकर मौके पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यही नहीं पटाखों से पीड़ित पक्ष जब उप जिला चिकित्सालय विकासनगर उपचार कराने पहुंचे तो पटाखे फोड़ने वाले पक्ष के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर उनकी पिटाई कर अस्पताल में तोड़फोड कर दी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ धर्मावाला पुलिस चौकी में तहरीर दी है। रविवार को सहसपुर थाने के धर्मावाला चौकी क्षेत्र में फतेपुर गांव में एक पक्ष के लोग दीपावली मनाकर अपने बच्चों के साथ सो गये। तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवा पुरानी रंजिश को लेकर परिवार की खिड़की पर पटाखे रखकर फोड़ने लगे। पटाखों की आवाज सुनकर घर में सो रहे लोगों की नींद ही नहीं टूटी बल्कि खिड़की पर हो रहे धमाकों से उनमें दहशत पैदा हो गई। पीड़ित परिवार ने अपने आसपास के पडोसिंयों, परिजनों व परिचितों को मौके पर बुला लिया। करीब सात आठ लोग परिवार के पक्ष में बाहर निकल गये। तभी पटाखे फोड़ने वाले सात-आठ लोग भी लाठी डंडों व लोहे की रोड़ लेकर मौके पर आ धमके। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पहले नोंकझोंक और बाद में जमकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे चले। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची चीता पुलिस और लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। जिसके बाद प्रथम पक्ष के लोग उपजिला चिकित्सालय घायलों का उपचार कराने व मेडिकल बनाने पहुंचे। तभी पटाखा फोड़ने वाले दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल में पहुंच गये। जहां उन्होंने प्रथम पक्ष के लोगों की पिटाई करने के साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर विकासनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया। सोमवार को प्रथम पक्ष के लोग विकासनगर पुलिस चौकी व दूसरा पक्ष धर्मावाला चौकी मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा। विकासनगर पुलिस की सलाह पर दोनों पक्षों के लोगों को धर्मावाला चौकी क्षेत्र का मामला बताकर वहां भेज दिया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। धर्मावाला चौकी के इंचार्ज भारत सिंह रावत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments