Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowभीमताल मुख्यालय में हुआ बृहद रूप से रक्तदान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ....

भीमताल मुख्यालय में हुआ बृहद रूप से रक्तदान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा रक्तदान श्रेष्ठदान

(चंदन सिंह बिष्ट )

भीमताल/नैनीताल, समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भीमताल ब्लाक मुख्यालय सभागार में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने फीता काटकर किया। श्री तिवारी ने कहा रक्तदान श्रेष्ठदान और श्रेष्ठ कर्म है प्रत्येक इंसान को इंसानियत के खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है। शिविर में समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल व एसओ रमेश बोहरा ने रक्तदान किया। इसके अलावा विकास भवन के विभिन्न विभागों के 25 कर्मचारियों व अधिकारियों ने शिविर में रक्तदान किया। शिविर हल्द्वानी बेस चिकित्सालय के डा.उषा भट्ट की देखभाल में सम्पन्न हुआ। शिविर में समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल तथा ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट,स्वास्थ विभाग की टीम व रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की बात कही।
शिविर में बीडीओ रमेश भट्ट, एसओ रमेश बोहरा, मनोज कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कौशल, हर किशन व पूनम रावत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments