Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowवीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज ऋषिकेश के मीरा नगर में कंबल...

वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज ऋषिकेश के मीरा नगर में कंबल वितरण किया गया

ऋषिकेश-  वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज ऋषिकेश के मीरा नगर में वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता प्रधान पारषद ऋषिकेश द्वारा की गई एव उनके आवास मीरा नगर में वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा वितरण कार्यक्रम किया गया। समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों को समिति के सदस्यों द्वारा चिन्हित कर लगभग लोगों को कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवन सिंह प्रधान ने कहा ’यह कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत ऋषिकेश देहरादून विकासनगर जैसे क्षेत्रों में हम कंबल वितरण कार्यक्रम करने जा रहे हैं। हम उत्तराखंड के मौसम से भलीभांति परिचित हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के वंचित एवं पिछडे लोगों तक सर्दी से बचने के जरूरी सामान पहुचाना चाहते है, खासकर बूढ़े और बच्चों को ध्यान में रखते हुए हम कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम जारी रखेंगे।

 

इस कार्यक्रम में, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सरवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम साही उर्मिला तामांग,, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव डमर थापा स- सचिव देविन साही सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग, श्री बलदेव क्षेत्री,, श्रीमती यामू राना श्रीमती आशु थापा,लोकेश बन, श्रीमती कर्मिता थापा, झगु राना सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments