Saturday, January 11, 2025
HomeNationalFacebook पर दोस्ती के बाद अश्लील फोटो बनाकर हुई ब्लैकमेलिंग, ऐसे हुआ...

Facebook पर दोस्ती के बाद अश्लील फोटो बनाकर हुई ब्लैकमेलिंग, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे. फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. अब पुलिस इस ब्लैकमेलिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक थाना विभूति खंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने खुद का अपहरण होने की बात कही थी. और किडनैपर के चंगुल से छूट कर आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी. उसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी. तभी इस ब्लैकमेलिंग गैंग का पता चला.

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी युवती का नाम कहकंशा है. वह दिल्ली की रहने वाली है. जबकि आरोपी युवक का नाम सचिन रावत है. ये दोनों मिलकर गोमती नगर के एक फ्लैट में रहते हैं. कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए. इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर अखिलेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया.

डॉक्टर अखिलेश उससे मिलने जा पहुंचे. महिला ने अखिलेश को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ उनके अश्लील फोटो ले लिए. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. महिला उन अश्लील तस्वीरों को दिखाकर डॉक्टर अखिलेश को ब्लैकमेल करने लगी. किडनैपिंग वाली रात में भी डॉक्टर अखिलेश को महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया था और पैसों की डिमांड रखी थी, लेकिन एटीएम का पिन पता ना होने की वजह से वे पैसा नहीं निकाल पाए थे.

किसी तरह से डॉक्टर अखिलेश वहां से निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर लिखने के साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी. इसी के चलते गुरुवार को गोमती नगर इलाके से पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है. पता चला है कि उनके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं. अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ इस केस के अन्य आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. (साभार -आजतक)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments