हरिद्वार 7 अक्टूबर (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के शासकीय जीवन में 20 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बूथों से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम बूथ संख्या 56 से शुरुआत कर शुभकामना संदेश भेजे जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा जैसे कोरोना संकटकाल में सुस्त हो चुकी आर्थिक गतिविधियों को आर्थिक पैकेज देकर उभारने का काम किया हो कश्मीर से धारा 370ए 35ं समाप्त कर भारत को संगठित करने का काम किया होए नागरिकता संशोधन विधेयक लाने का काम हो तीन तलाक कानून लागू करने का काम हो कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन देना हो प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना के माध्यम से गरीबी को मुफ्त राशन देना हो एचिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करना हो ए किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रति वर्ष देने का दिए जाने का काम हो ए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास मुहैया कराना होए अगड़ी जातियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10ः आरक्षण देने की बात हो इत्यादि अनेक विषयों पर अपने विचार लिखकर धन्यवाद प्रेषित किया इसी के साथ साथ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज से प्रारंभ हो रहे हो दीवार लेखन का कार्य भी प्रारंभ हुआ कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों पर स्वच्छता अभियान एवं नमो एप डाउनलोड कराने का काम भी किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान जिला महामंत्री आदेश सैनी जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा लव शर्मा नागेंद्र राणाए पार्षद विपिन शर्मा विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
21 अक्टूबर से होगी तृतीय व पंचम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षाएं
हरिद्वार 7 अक्टूबर (कुलभूषण) हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालयए श्रीनगर द्वारा अप्रैल .2021 में आयोजित बीण्एण् तथा बीण्एससीण् तृतीय व पंचम सेमस्टर की परीक्षायें जो 24 अप्रैलए 2021 के बाद कोविड महामारी के कारण स्थगित हुई थीए इन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने पूर्व में आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत अंकों के आधार पर अंक प्रदान कर ;मुख्यध्बैक पेपर परीक्षाद्ध घोषित किया हैए किन्तु कतिपय छात्र.छात्राओं ने विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि वह अपने औसत प्राप्तांकों से सन्तुष्ट नहीं हैं। विश्वविद्यालय द्वारा उक्त औसत अंकों से असन्तुष्ट छात्र.छात्राओं के लिए पूर्व में स्थगित दिनांक 24 अप्रैलए 2021 के बाद की परीक्षाएं पुनः आयोजित की जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि ऐसे सभी छात्र.छात्रा उक्त मुख्य अथवा बैक पेपर परीक्षा जिसमें कि छात्र.छात्रा प्राप्त औसत अंकों से सन्तुष्ट नहीं हैंए ऐसे छात्र.छात्राओं की परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबरए 2021 से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेंगी। समस्त छात्र सम्बन्धित विषयों की परीक्षाओं में परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में जो अंक छात्र.छात्राओं को प्राप्त होंगे वही अन्तिम अंक माने जायेंगे। डाॅण् बत्रा ने बताया उक्त परीक्षा मंत सम्मिलित होने वाले छात्र.छात्रा को काॅलेज में अपना पंजीकरण फार्मध्सहमति पत्र 16 अक्टूबरए 2021 तक जमा कराना अनिवार्य है।
Recent Comments