Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowविभाजन विभीषिका 'स्मृति दिवस' पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

विभाजन विभीषिका ‘स्मृति दिवस’ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मौन जुलूस

स्मृति दिवस देश के इतिहास में कभी ना भूलने वाला दिन है : नरेश बंसल

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मौन जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लो के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मौन जुलूस प्रारंभ करने से पहले राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी ना भूलने वाला दिन है आज ही के दिन मजहबी और जिहादी मानसिकता ने भारत का दुखद विभाजन किया जिसके परिणाम स्वरूप असंख्य देशवासियों ने कई यातनाएं झेली और अपनी जान को भी गवाना पड़ा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं इस क्रूर विभत्स यातनाओं के साक्षी सभी व्यक्तियों के प्रति मैं अपनी अंतर आत्मा से संवेदना व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर टिहरी लोकसभा की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह जी महापौर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजानदास ने भी उस समय के लोगों के संघर्ष और बलिदान के प्रति संवेदना व्यक्त की।
तत्पश्चात मौन जुलूस का प्रारंभ किया गया। मौन जुलूस समाप्ति पर कार्यक्रम के संयोजक महानगर मंत्री संकेत नौटियाल ने सभी अतिथियों एवं सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल महानगर उपाध्यक्ष संतोष सेमवाल संध्या थापा रतन सिंह चौहान सुनील शर्मा राजेश कंबोज संदीप मुखर्जी विमल उनियाल गोविंद मोहन देवेंद्र मोंटी मोहित शर्मा विनोद शर्मा उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार आशीष शर्मा विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल शाकुल उनियाल सूरज अर्चना बागड़ी देवेंद्र बिष्ट प्रदीप दुग्गल विशाल कुमार यासमीन आलम बलदेव नेगी राहुल लारा आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया प्रतिभाग

‘अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट्ट का अनावरण’

रुद्रपुर, जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रुद्रपुर के सैजना ग्राम पंचायत में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित ‘वीरों का नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश ने अमर बलिदानियों की स्मृति में शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई एवं सैजना में अमृत वाटिका के लिए वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई और बुजुर्गों को सम्मानित भी किया।

मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों नमन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशभर में आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को उत्तराखण्ड में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सैनानियों और वीर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा आज यहां पर स्थापित शिलाफलकम् में क्षेत्र के अमर शहीदों और सैनानियों का नाम अंकित किया है। उन्होंने कहा यह अभियान देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान है। “मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन” नाम शीर्षक के साथ इस अभियान में उत्तराखण्ड में अब तक 2000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। मंत्री ने ऊधम सिंह नगर जनपद में अभियान के तहत 351 कार्यक्रम आयोजित होने पर प्रशंसा भी व्यक्त की।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के पूरे होने और आजादी के अमृत महोत्सव का समापन करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान हमारे देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामों से 7500 कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा देश के सभी ग्राम पंचायतों में सेनानियों की याद में स्मारक बनाकर उन शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान तो दिया लेकिन वे अब तक गुमनाम रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा यह अभियान उन्हीं गुमनाम शहीदों को सम्मान देने उनके बलिदान को सलाम करने का एक अवसर है। मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी के आहवान पर समग्र देशवासी एक भाव के साथ कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वीरभूमि एवं देवभूमि उत्तराखण्ड के 95 विकासखण्डों से पवित्र माटी के कलशों को कर्तव्य पथ के लिए रवाना किया जाएगा, इस अवसर पर सीडीओ विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी पंत स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक अन्थवाल राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा इस बार आठ पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” व सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किया जायेगा, इसके साथ ही राज्य के अग्निशमन/आपात सेवा विभाग अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए “अग्निशमन सेवा पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है।

विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” :
1. श्री चक्रधर अन्थवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक” :
1. श्रीमती विम्मी सचदेवा रमन, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/कार्मिक, उत्तराखण्ड।
2. श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल।
3. श्री योगेश चन्द, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, उत्तराखण्ड।
4. श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर।
5. श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, जनपद देहरादून।

सराहनीय सेवा के लिए “अग्निशमन सेवा पदक” :

गिरीश सिंह बिष्ट, अग्निशमन अधिकारी ऊधमसिंहनगर एवं
दिनेश चन्द्र भट्ट, फायर सर्विस चालक, देहरादून।

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने समस्त पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

 

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान जनपद में हर्षोल्लास के साथ शुरू

उत्तरकाशी, पूरे देश में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान मनाया जा रहा है मिट्टी को नमन, वीरों का बंधन के आह्वान के साथ उत्तरकाशी जनपद में हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है, गांव से लेकर कस्बों तक सीमांत उत्तरकाशी के जिलों में इस अभियान की धूम है | अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित समारोह में वीर शहीदों के सम्मान में तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक स्वरूप निर्मित किए गए शीलाफलक, स्मारक पट्टियों का लोकार्पण करने के साथ ही वीरों का वंदन और वसुधा बंधन के तौर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं | जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में भी राष्ट्रध्वज के साथ पूरे भव्यता और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें ग्रामीण महिलाओं द्वारा उल्लेखनीय भागीदारी की जा रही है | इस अवसर पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान करने के साथ पंच प्राण प्रतिष्ठा लेकर प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम से जुड़ी सेल्फी का फोटो भी अभियान की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है |
जिले के भटवारी ढूंढा चिन्याली सौड़ नौगांव पुरोला मोरी ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायतों के साथ ही नगर पालिका बाराहाट चिन्यालीसौड़ बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव एवं पुरोला में विगत 9 अगस्त से शुरू इस अभियान के दौरान गांव एवं नगरीय क्षेत्रों में मिट्टी यात्रा भी निकाली जा रही है I
विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान द्वारा भी भटवाड़ी ब्लॉक के द्वारी सहित अनेक गांवों में इस अभियान के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों को आजादी के अमृत काल की शुभकामनाएं देने के साथ तिरंगा ध्वज वितरित किए गए I जिले में अभियान के अगुवाई और निर्देशन कर रहे जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अभियान के दौरान आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों संगठनों और विभागीय कर्मचारियों की सहभागी से ही यह अभियान जन अभियान के रूप में सफल रहा है |

 

गंगा के बढ़ते हुये जल स्तर के दृष्टिगत तटीय क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

हरिद्वार, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने सोमवार को गंगा के बढ़ते हुये जल स्तर के दृष्टिगत गंगा के तटीय क्षेत्रों बैरागी कैम्प, बजरीवाला आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिस होने की वजह से गंगा का जल स्तर बढ़ा है, जो डेंजर लेबल से ऊपर चल रहा है। आज हम लोगों ने सात लोगों को रेस्क्यू भी किया है। उन्होंने कहा कि शासन से हमने हेलीकाप्टर की मांग की थी, जो पहुंच चुके हैं तथा जरूरत पड़ने पर हेलीकाप्टर से भी रेस्क्यू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैरागी क्षेत्र में जिन कुछ घरों में पानी भरा है, उन्हें फौरी राहत के तौर पर आपदा प्रबन्धन के तहत अहेतुक राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
सोलानी नदी का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि सोलानी नदी में उतना जल स्तर नहीं बढ़ा है, केवल गंगा में जल स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लक्सर, खानपुर, भगवानपुर तथा रूड़की में जल भराव की स्थिति नहीं है तथा हमारी टीमें मुस्तैद हैं। एहतियात के तौर पर हमने एनडीआरएफ की टीमें मंगा ली है तथा एसडीआरएफ एवं जल पुलिस हमारे जनपद में पहले से मौजूद हैं।
मीडिया से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों में अगर कम बारिश होती है, तो यहॉ पानी कम भरेगा तथा जल स्तर भी कम होगा। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अभी दो-तीन दिन बारिश की सम्भावनायें व्यक्त की है, जिसको देखते हुये नदी के किनारे जो लोग रह रहे हैं एहतियात के तौर पर उन्हें हटाया गया है तथा सभी से सतर्क रहने एवं किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है।

 

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान क जनपद के 5 विकास खण्डों में हुआ शुरू

देहरादून, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत आज सोमवार को जनपद के 5 विकास खण्डों (चकराता, कालसी, रायपुर, सहसपुर एवं विकासनगर) में कार्यक्रम का संचालन हुआ, जिसमें आज  जनपद में 88 ग्राम पंचायतों में ( 09 अगस्त 2023 से आतिथि तक कुल 362 ग्राम पंचायतों में) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन तथा झण्डारोहण किया गया एवं अन्त में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण, सम्मानित वीरों के परिजन, ग्रामीणजन तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। आगामी 15 अगस्त तक जनपद की सभी 401 ग्राम पंचायतों एवं 7 शहरी क्षेत्रों में उक्त कार्यक्रम करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत/ नगरीय क्षेत्रों से विकास खण्ड एवं विकास खण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम का अन्तिम समारोह नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर  27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका जिसे अमृत वाटिका कहा जायेगा, का निर्माण किया जायेगा। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़चर हिस्सा लेते हुये अपने घरों में तिरंगा फहराया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments