-प्रदेश में होली और रमजान के दूसरे जुमे को प्रदेश की जनता मिसाल कायम करेगी
देहरादून, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री द्वारा बजट सत्र में किए गए असभ्य आचरण से पूरे राज्य में उपजे आक्रोश से परेशान भाजपा अब जनता का ध्यान उस मुद्दे से भटकाने के लिए प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रही है और उसके लिए उन्होंने पवित्र रमजान के महीने जानबूझ कर मदरसों व मस्जिदों के खिलाफ एक तरफा अभियान छेड़ा हुआ है यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि देहरादून और राज्य की प्रबुद्ध जनता अब भाजपा के असली मंतव्य को समझ चुकी है और पूरे प्रदेश की जनता आगामी चौदह मार्च को शुक्रवार के दिन धूम धाम से होली भी मनाएगी और मुस्लिम भाई पवित्र रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता करेंगे।
धस्माना ने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि राज्य के पर्वतीय समाज के लोग भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के असभ्य आचरण व गाली गलौज से इतने आहत हैं कि उसकी भरपाई करनी मुश्किल है और अब जिस प्रकार से जनता के विरोध को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार द्वारा गठित मंत्री समूह में श्री प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मिलित किया गया है उससे पहाड़ के लोगों के घावों में नमक लगाने जैसा काम हुआ है और अब भाजपा को प्रदेश में हिंदू मुस्लिम करवाना इस परेशानी को दूर करने का सबसे आसान तरीका लग रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि होली दीपावली ईद ये सब त्यौहार खुशी व बधाइयां देने के व आपसी पूर्वाग्रह कड़वाहट मिटने व प्रेम बांटने के त्यौहार हैं किन्तु आज सत्ता शासन में बैठे लोग इन त्योहारों को नफरत हिंसा फैलाने का हथियार बनाना चाहते हैं जिसे जनता कभी नहीं होने देगी।
धस्माना ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आगामी चौदह मार्च को सभी लोग होली धूम धाम से मनाएं और मुस्लिम भाई भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जुम्मे की नमाज अता करें।
Recent Comments