Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowकोरोना काल में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जान जोखिम में डाल जनता...

कोरोना काल में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जान जोखिम में डाल जनता के साथ है खड़ा : प्रीतम सिंह

‘यह समय झंडी दिखाने का नहीं बल्कि उससे लड़ने का समय है, यही कारण है सरकार इसमें विफल रही’

मसूरी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता के साथ खडे होने का कार्य किया है। उन्होंने मसूरी कांग्रेस के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मसूरी की आशा कार्यकत्रियों व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को राशन किट देने का कार्य किया है। मसूरी पहंुचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि कोरोना संक्रमण में जो कोरोना योद्धा अग्रिम पंक्ति में खडे होकर कोरोना महामारी में कार्य कर रहे है

उनके साथ प्रदेश सरकार ज्यादती कर रही है। उन्हें न ही समय पर वेतन मिल पा रहा है और न ही उन्हें कोरोना से लड़ने के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होेने कहा कि जब कोरोना की पहली लहर आयी थी उस समय सरकार को सबक सीखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पहली लहर व दूसरी लहर के बीच पूरा समय था कि कोरोना से लड़ने का प्रबंधन किया जाता लेकिन सरकार कोरोना से लड़ने के बजाय आपस में ही लड़ती रही, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ उसके बाद जो हालात हुए सभी के सामने हैं।

वहीं हालात यह है कि मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं उनके मंत्री कुछ कहते है और विधायक कुछ कहते हैं। प्रदेश में वैक्सीन नही है पहले 45 से उपर वालों को लगनी थी उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है वहीं जब 18 से 44 वर्ष की वैक्सीन आई तो लोग जिन्हेांने पंजीकरण करवाया वह सुबह छह बजे सें इंतजार करते रहे लेकिन जब तक मंत्री नहीं आये उदघाटन नही हुआ वैक्सीन नहीं लगी आक्सीजन के कंटेनर आये तो वह खडे रहे जब तक मुख्यमंत्री ने हरी झंडी नही दिखाई तब तक उन्हें रवाना नही किया गया।

यह समय झंडी दिखाने का नहीं बल्कि उससे लडने का समय है यहीं कारण है कि सरकार इसमें विफल रही। उन्होंने रामदेव के बयान की कड़ी निंदा की व कहा कि यह समय आयुर्वेद व एलोपैथिक के बीच लड़ाई का नही है। जिस तरह से देश व प्रदेश में चिकित्सकों व चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोगों ने कोरोना की जंग में लोगों को बचाने में अपनी जान गवाई है लेकिन बाबा रामदेव ने जो शब्द कहे वह किसी भी हालात में बर्दास्त के योग्य नही हैं। प्रदेश व केंद्र सरकार को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा किया जाना चाहिए व उन्हें जेल भेजना चाहिए लेकिन बाबा रामदेव को केद्र व राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार आदि ने आशा कार्यकत्रियों व आंगनवाडी कार्यकत्रियों को राशन किट वितरित किए। इस मौके पर विनोद सेमवाल, राजीव अग्रवाल, संतोष बौंथियाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments