Sunday, December 22, 2024
HomeTrending Nowचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने दिखायी ताकत, गुप्तकाशी मे जुटी...

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने दिखायी ताकत, गुप्तकाशी मे जुटी भारी भीड़

“केदारनाथ उप चुनाव के लिये आज प्रचार का शोर थम गया, प्रचार के अन्तिम दिन गुप्तकाशी में भाजपा ने भारी भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास कराया। पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये गुप्तकाशी में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा केदारनाथ विस क्षेत्र तीर्थाटन का प्रमुख केंद्र बनेगा”।

गुप्तकाशी/रुद्रप्रयाग- केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रचार के आ​खिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुप्तकाशी में आयोजित जन सभा में कांग्रेस व काँग्रेस प्रत्याशी पर जमकर जुबानी हमले किए। उन्होने कहा कि काँग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। मेरे सीएम बनने के बाद वह कभी भी क्षेत्र से जुड़े किसी भी कार्य के लिए मेरे पास नहीं आये। केवल चुनाव के वक्त छैत्र में उनकी सक्रियता दिख रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधान सभा को तीर्थाटन का एक प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। जन सभा में जुटी भीड़ व कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर उपस्थित भाजपा नेता गदगद दिखे।
सोमवार को गुप्तकाशी में चुनावी जनसभा को संबो​धित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने वर्ष 2002 से 2012 तक विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। उसके बाद भी लगातार वो केदारनाथ के विकास के लिये विधायक न रहते हुये भी समर्पित रही। यही कारण है कि विगत 10 वर्ष से वो विधायक न रहते हुये भी जनता में लोकप्रिय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और बाबा केदार की इस भूमि से कह रहा हूं कि मेरे सीएम बनने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी एक बार भी किसी कार्य को लेकर मेरे पास नहीं आए। उन्हें केदारनाथ क्षेत्र के विकास कार्यो से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें सिर्फ चुनाव में वोट से लेनादेना है।
उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल बीते दस वर्ष से विधायक नहीं हैं, बावजूद उन्हें अपने क्षेत्र की पीड़ा है। वह, बीते तीन वर्षों में मेरे पास कई बार व्य​क्तिगत रूप से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पहुंची हैं। यही नहीं, जहां पर भी भेंट हुई होगी, उन्होंने केदारनाथ विधान सभा के जनहितों की बात जरूर की है। उन्होने कहा कि आशा नौटियाल ने विधान सभा क्षेत्र में गरीबों का इलाज, विवाह, शिक्षा, आदि कार्यो के लिए प्रदेश सरकार से कई बार गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार से अगाध आस्था है। वह, देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो 6 बार केदारनाथ पहुंच चुके हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कर संवार रहे हैं। वर्ष 2013 की आपदा के बाद उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए केदारनाथ पुनर्निर्माण का खाका तैयार कर दिया था। मुख्यमंऋी ने कहा कि आगामी वर्ष से केदारनाथ यात्रा को सुव्यव​स्थित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। साथ ही यात्रा शुरू होने से दो माह पहले ही स्थानीय कारोबारियों व अ​धिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी यात्रा की बेहतरी के लिए सुझाव लिए जाएंगे, जिसके आधार पर यात्रा के बेहतर संचालन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
उन्होंने दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू कराए गए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ विधान सभा के विकास के लिए 750 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत ​किए हैं, जिसमें ज्यादातर के शासनादेश जारी हो चुके हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा युवा मोर्चा की मोटर साइकिल रैली में भी शामिल हुए।
पूर्व केंद्रीय ​शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश, प्रदेश एवं जिले में भाजपा की सरकार है, जिससे निरंतर जनहित से जुड़े कार्य हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि उन्हें इन्हीं कार्यों को गति देने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। जनसभा में जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केदारनाथ विस उप चुनाव संयोजक/विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक महंत दिलीप रावत, विधायक भोपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, समाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, कुलदीप नेगी आजाद, पंकज भट्ट, ऐश्वर्या रावत, वाचस्पति सेमवाल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, महामंत्री किरन शुक्ला, कुंवरी बर्तवाल, सुमन जमलोकी, ब्लाक प्रमुख श्वेता पांडे, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, मंडल अध्यक्ष राय सिंह राणा, महामंत्री सुभाष रावत, अनुसुया प्रसाद भट्ट, दलवीर सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत, जिला महामंत्री विनोद देवशाली समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे। इस दौरान सैकडो की संख्या में जनता व जन प्रतिनिधियों ने भाजपा का दामन थामा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments