देहरादून, राज्य में नया मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखण्ड़ आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा टल गया है। वह 10 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर आ रहे थे। इस दौरान उन्हें प्रदेश संगठन बैठकों में शामिल होना था।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी लगभग कर ली थी। लेकिन तय कार्यक्रम के दौरान उनकी व्यस्तता के चलते दौरा स्थगित हो गया। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष इस माह के आखिरी हफ्ते में देहरादून आ सकते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे में मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम था। कोविड मानकों का पालन करते हुए कुछ बैठकें वर्चुअल करने पर भी विचार हो रहा था, अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर
प्रदेश भाजपा ने रामनगर में हुए चिंतन शिविर में रोडमैप तैयार किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस चुनावी रोडमैप का आगाज करने का कार्यक्रम था। इसकी शुरुआत पार्टी जिला व मंडल कार्यसमितियों की बैठकों से होनी तय थी।
Recent Comments