रिषिकेष। रानीपोखरी के भाजपाइयों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जनहित के कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सीएम से क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग भी उठाई। सोमवार को भाजपा रानीपोखरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने सीएम को सम्मानित किया। रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि सीएम धामी ने प्रदेश हित में नक़ल विरोधी कानून बनाया। इसके अलावा प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सरकार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने सीएम को रानीपोखरी की समस्याओं से अवगत कराया। घमंडपुर से अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल का निर्माण करने, नागाघेर से नाथुवाला भोगपुर तक सोलर फेंसिंग योजना, रानीपोखरी मंडल न्याय पंचायत में सोलर लाइटें लगवाने, हॉस्पिटल में भर्ती आग से झुलसी दाबड़ा भोगपुर निवासी बच्ची को आर्थिक सहायता देने, भोगपुर की बदहाल नहर की मरम्मत करने, खनन व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने, रानीपोखरी मंडल न्याय पंचायत की नालियों और छोटी नहरों की मरम्मत करने की मांग की। सीएम ने समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर सुभाष रावत, महेंद्र पंवार, उदय रमोला, बीरेंद्र पंवार, संदीप भट्ट, संगीता बहुगुणा, देवश्वरी गौड़ आदि मौजूद रहे।
Recent Comments