Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandसड़क दुर्घटना भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत, देर रात हुआ था...

सड़क दुर्घटना भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत, देर रात हुआ था एक्सीडेंट

हल्द्वानी, ज्योलिकोट के समीप सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी की देर रात ज्योलिकोट स्थित आम पड़ाव के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के पास लोग व जनप्रतिनिधि ढांढस बंधाने पहुंचने लगे हैं। 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 6 साल की बड़ी बेटी तथा 4 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, हेमचंद दुर्गापाल, बीडी खोलिया, संदीप पांडे, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकीनंदन पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments