Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandभाजपा नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप, विवादित जमीन को लेकर हुआ...

भाजपा नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप, विवादित जमीन को लेकर हुआ हंगामा

देहरादून, जनपद की बद्रीश कालोनी के निकट राजीव नगर में विवादित जमीन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप है कि भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद कमली भट्ट व उनके सहयोगी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जमीन का यह मामला अदालत में विचाराधीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा हटा दिया। दोपहर को बड़ी संख्या में लोगों ने बद्रीश कालोनी में विवादित जमीन पर हंगामा किया। इन लोगों का आरोप था कि भाजपा नेता कमली भट्ट, अतुल शर्मा और कुछ अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
खुद को जमीन का मालिक बता रहे विनोद ने कहा अतुल शर्मा ने मुझे जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। विनोद ने बताया जमीन कब्जे का विरोध करने पर उनको चोटें भी आई हैं। मैने अपना मेडिकल भी कराया है। हमने तहरीर पुलिस को दे दी है लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

विपक्षी पार्टी जमीन के कब्जे को लेकर अदालत में गयी

समाजसेवी एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह जमीन मुस्लिमों की थी। लगभग 13 बीघा जमीन पर मालिकाना हक विनोद का है और वह लंबे समय से काबिज है। विपक्षी पार्टी जमीन के कब्जे को लेकर अदालत में गयी और स्टे ले आयी।

अदालत ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिये हैं। एडवोकेट विकेश नेगी के मुताबिक यह केस वह लड़ रहे हैं। अदालत के आदेश के बावजूद भाजपा नेता कमली भट्ट ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

यह अदालती आदेश का सरासर उल्लंघन है। कमली भट्ट ने यहां अपने बेटे अनिरु़द्ध भट्ट के नाम से एक अनुबंध किया है और उन्हें पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके बावजूद वो जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उनका कब्जा हटा दिया गया है।

 

खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को अधिकारियों ने हटाया

नई टिहरी, जनपद के खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर बने अवैध मस्जिद को अधिकारियों ने हटाया दिया और टीनशेड का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया। इस टीनशेड में धार्मिक गतिविधियां चलाई जा रही थी। खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से टीनशेड बनाए गए थे। जिनमें धार्मिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।

इस मामले में बीती 25 सितंबर को स्थानीय निवासियों और कुछ संगठनों ने खांडखाला में हंगामा किया था।प्रशासन ने किसी तरह से स्थानीय निवासियों को शांत किया था। मामले में विवाद बढ़ता देख धार्मिक गतिविधियों का संचालन कर रही समिति ने खुद ही टीनशेड हटाने की बात कही थी। जिसके बाद गुरुवार से धार्मिक गतिविधियों का संचालन कर रहे समिति के सदस्यों ने बांध सुरक्षा को देखते हुए टीनशेड को हटाना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिन में पूरी तरह से सारा निर्माण हटा दिया जाएगा। टिहरी बांध झील के किनारे खांडखाला में टिनशेड में लंबे समय से मस्जिद में धार्मिक गतिविधियां चल रही थी। गौरतलब हो कि करीब 30 साल पहले टिहरी बांध निर्माण के समय श्रमिकों को नमाज पढ़ने के लिए दोबाटा में जगह दी गई थी। वर्ष 2006 में झील बनने के बाद वह स्थान झील में डूब गया। इस पर कुछ श्रमिकों ने खांडखाला में टिनशेड बनाकर नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी। टिहरी बांध की सुरक्षा को देखते हुए लंबे वक्‍त से इस टिनशेड को हटाने की मांग हो रही थी।

उत्तराखंड : देशव्यापी हंगामे के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने टिहरी बाँध के  निकट बनी अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने की प्रकिया शुरू की - rastradhwani.com
बीती पांच सितंबर को स्थानीय निवासियों ने खांडखाला में अवैध निर्माण हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया था। छह सितंबर को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच की। इस जांच में टिनशेड में बनी मस्जिद अवैध निकली। इसके बाद पर्यटन विभाग ने इस टीनशेड को हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया था। 25 सितंबर को स्थानीय लोगों ने इसको लेकर खांडखाला में फिर से हंगामा किया था और साथ ही खुद इसे तोड़ने का प्रयास किया। बाद में प्रशासन ने मामला शांत कराया था |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments