Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowबीजेपी देश को गुमराह कर रही है: प्रदीप चौधरी

बीजेपी देश को गुमराह कर रही है: प्रदीप चौधरी

हरिद्वार, 20 दिसंबर (कुल भूषण शर्मा) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल की बैठक औषधि केन्द्र चौक बाजार कनखल में आहुत की गईं जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।

इस अवसर पर पुर्व पालिकाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश को गुमराह कर रही उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है जिन राज्यो में चुनाव होते हैं वहा वह केवल  हिन्दू को मुसलमान के खिलाफ भड़का करके चुनावी राजनीति करती चली आ रही हैं। उन्होनें कहा किसान विरोधी सरकार अनदाताओ का नाम आतंकी संगठनो से जोड़ कर उनका आन्दोलन कुचलना चाहती है। उन्होंनें सभी कांग्रेसजनो को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियां में जुट जाने को कहा ।

शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल ने कहा कि देश में इस समय किसान आन्दोलन शुरु हुए लगभग पच्चीस दिन हो गए पर मोदी सरकार का अहम इतना बडा हो गया है की वह किसानों की बात ही नहीं सुनना चाहती। अन्नदाता का जो अपमान और तिरस्कार सरकार द्वारा किया जा रहा है उससे देश का भला नहीं हो सकता।

पुर्व पार्षद एवं मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने सयुक्त रूप से कहा देश की हालात ठीक नहीं है बेरोजगारी चरम पर है युवा,मजदूर,किसान,व्यापारी सभी परेशान हैं पर केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार का जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।

बैठक में राजेन्द्र वालियान,सतीश दाबड़े,,रनवीर शर्मा,हरद्वारी लाल,सुमित भाटिया, नीतिन कश्यप,धनी राम शर्मा  महेंद्र अरोडा,जे पी सिंह,रचित अग्रवाल,करण सिंह,नरेश सेमवाल,प्रेम शर्मा,गोविन्द सिंह बिष्ट,संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments