Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandलगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ रही है...

लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ रही है भाजपा : शीशपाल सिंह बिष्ट

देहरादून, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेताओं पर लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता तोड़ी जा रही है। जहां दिनांक 21 मार्च 2024 को केन्द्रीय गढ़वाल महाविद्यालय श्रीनगर में भाजपा सरकार के काबिना मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से छात्र संघ समारोह में शिरकत कर आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया वहीं भाजपा के पौडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पोस्टर-बैनर तथा पम्पलेट छापने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है वहीं भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता को ताक पर रखकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के चुनाव आचार सहिता मामलों का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

 

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात : गरिमा मेहरा दसौनीमुख्य निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात,जल्द उपचुनाव  कराने की मांग - Apnu Uttarakhand

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
दसौनी ने बताया कि स्व० सरवत करीम अंसारी जो की 33-मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से 5वीं उत्तराखंड विधान सभा के लिए विधायक चुने गए थे उनके चुनाव को क़ाज़ी निजामुद्दीन द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जिसे शरबत करीम अंसारी के इंतकाल के बाद वापस लेने की एप्लीकेशन नवंबर महीने में ही डाल दी गई थी। दसौनी ने बताया कि उस पर उच्च न्यायालय का आदेश बीते रोज जारी कर दिया गया जिसमे याचिका वापस लेने की बात स्वीकार कर ली गई है।दसौनी ने बताया की चूंकि सरवत करीम अंसारी का निधन 30.10.2023 को हो चुका है, उनके निधन के परिणामस्वरूप, आर.पी. अधिनियम, 1951 की धारा 150 के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति उत्पन्न हुई, जिसे धारा 151-ए के अनुसार 6 महीने के भीतर यानी 30 अप्रैल, 2024 के भीतर भरा जाना आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि मंगलौर और बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाए।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि 30 अप्रैल 2024 को स्वर्गीय सरबत करीम अंसारी के इंतकाल हुए 6 महीने का समय पूरा हो जाएगा,उक्त निर्वाचन क्षेत्र जिसका 30.10.2023 से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, को उत्तराखंड विधानसभा में अपना निर्वाचित प्रतिनिधि दिलवाने का कष्ट करें। प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशासन) महेंद्र सिंह नेगी, राजनीतिक/मीडिया सलाहकार (मा अध्यक्ष) अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे।

महेंद्र कौर जी की याद में बरसी समागम का आयोजन, पंचवटी संदेश का भी हुआ लोकर्पण

देहरादून(सेवा सिंह मठारू), पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के उप-कुलपति प्रोफेसर अरविंद जी की सरपरस्ती में डॉक्टर बलबीर सिंह साहित्य केंद्र, देहरादून की ओर से श्रीमती महेंद्र कौर जी की 13वीं सालाना बरसी का समागम दिनांक 22 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। प्रोग्राम की आरंभता श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ हुई उपरांत भाई कंवरपाल सिंह द्वारा मधुर कीर्तन किया गया। इस समय करवाए गए यादगारी भाषण में ‘जैतो का मोर्चा’ के विषय में जानकारी देते हुए डॉक्टर सिमरनजीत कौर रिसर्च स्कॉलर एसजीपीसी अमृतसर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए महाराजा रिपुदमन सिंह को गद्दी से उतारना, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस संबंध में की गई कारवाई, शहीदी जत्थों का गंगसर जैतों में जाना, सिखों की धार्मिक आजादी को बहाल रखना, अनेकों कुर्बानियां के उपरांत मोर्चे की सफलता आदि के बारे में खोज भरपूर तथ्य पेश किए और मोर्चे की दर्दनाक घटनाओं का भावपूर्वक जिक्र किया गया। उनके पश्चात डॉ. परमवीर सिंह मुख्य संपादक सिख विश्वकोश, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की ओर से महाराज रिपुदमन सिंह की शख्सियत, आजाद सोच और सिख राजा की हैसियत से किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र करते हुए अंग्रेजी सरकार द्वारा उनके विरुद्ध की गई कार्रवाइयों और घटनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर केंद्र की ओर से प्रकाशित किया जाने वाले जनरल ‘पंचवटी संदेश’ का लोकर्पण किया गया जिसमें भाई वीर सिंह के संबंध में खोज भरपूर पेपर प्रकाशित किए गए हैं।
इस मौके बीवी महेंद्र कौर जी को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने हेतु सरदार दवेंद्र सिंह मान दून इंटरनेशनल स्कूल, दर्शन सिंह मैनेजर गुरुद्वारा हेमकुंड ट्रस्ट ऋषिकेश, डॉक्टर गोविल, ब्रिगेडियर बहल, सरदार बरजिंदरपाल सिंह, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह, श्रीमती परमजीत कौर बेदी, मनजीत कौर तथा देहरादून की संगत भी उपस्थित रही। इस अवसर पर प्रोफेसर पूरन सिंह के नाम पर उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी किए गए ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव अवार्ड’ के साथ सम्मानित पंजाबी भाषा के कवि गुरदीप सिंह एवं प्रेम साहिल भी पहुंचे थे जिनको केंद्र की ओर से सिरोपा एवं पुस्तके देकर सम्मानित किया गया।
स्टेज का संचालन डॉ. कश्मीर सिंह द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। अंत में केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर कुलविंदर सिंह की ओर से आए मेहमानों का धन्यवाद किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments